Toyota India ने देश में 8.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) की शुरुआती कीमत पर ग्लैंजा हैचबैक का CNG version लॉन्च किया है।
Toyota Glanza CNG की बुकिंग भारत में कंपनी के अधिकृत सभी डीलरशिप पर शुरू हो गई है।
S और G ग्रेड में उपलब्ध होने के लिए, यह केवल Manual Transmission के साथ आएगा।
Toyota ने कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में केवल petrol-only Glanza लॉन्च की थी।
CNG संस्करण में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ समान 1197 cc K-Series पेट्रोल इंजन होगा।
30.61 किमी/किलोग्राम का माइलेज देते हुए इसका पावर आउटपुट 76 बीएचपी होगा।
इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
Toyota Glanza CNG का मुकाबला Maruti Suzuki Baleno CNG से होगा, जिसे पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था।
नमस्ते दोस्तों अगर आप लोन लेना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी पा सकते है.
Click Here