RBL Bank Personal Loan 2022 | RBL Bank Se Personal Loan Kaise Le | RBL Bank Personal Loan in Hindi

नमस्कार साथियों पैसा पैसे से ही हमारा दिन शुरू होता है और पैसे भी हमारा दिन खत्म होता है अब हमें पैसों की जरूरत पड़ जाए हमें खुद नहीं पता होता है और किसी से उधार मांगने पहुंचते हैं तो समय पर समय आने पर हमारी कोई मदद भी नहीं करता है ना ही दोस्त और ना ही रिश्तेदार कितने भी खास रहे हमारे लेकिन समय पर वह भी काम नहीं आते और अगर उनके पास पैसे होते भी हैं तो वह अलग बहाना बनाकर नहीं देना चाहते इससे आप समझ सकते हैं पैसा कितना कीमती चीज है पैसे के चक्कर में लोग रिश्ते तोड़ देते हैं और इस सब के वजह से आपको बहुत सारी परेशानी उठानी पड़ती है इसी परेशानी से बचने के लिए आप लोगों के लिए मैं एक ऐसे ऑनलाइन लोन एप को लाया हूं जो आपकी हंड्रेड परसेंट मदद करेगी| तो दोस्तों RBL Bank का नाम है Ratnakar Bank के बारे में सारी जानकारी बताएंगे जो आपको यह लोन लेने में मदद करेगी जैसे RBL Bank क्या है कितना लोन देता है? RBL Bank कितना तक लोन देता है ? RBL Bank से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है? RBL Bank से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाइये ? RBL Bank से लेने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे ? RBL Bank से लोन लेने पर क्या-क्या फायदे होंगे? RBL Bank से लोन के लिए कैसे अप्लाई करे? RBL Bank Accounts, Credit Cards, Loans, Insurance & Forex Services  

RBL Bank से कितना लोन ले सकते हैं? 

RBL Bank से 1 लाख रूपए और ज्यादा से ज्यादा 20 लाख रूपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं घर बैठे अपने फोन से जोकि बहुत ही बड़ी रकम है, जो कि आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं|

RBL Bank लोन को वापस करने के लिए कितना समय देता है?

दोस्तों यह आपके Loan की Amount के ऊपर निर्भर करता हैं . यहाँ RBL Bank की तो इसमें आपको कम से कम 1 साल और ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक का समय मिलता है लोन को वापस चुकाने के लिए। Also read –  Axis Bank Personal Loan Interest Rate

RBL Bank से लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?

कोई भी लोन लेने से पहले हमें एक बार ब्याज तो जरूर ही पता कर लेना चाहिए और तो और हमारे दिमाग में भी यह ख्याल बना ही रहता है कि हमें ब्याज कितना देना पड़ेगा आगे तो दोस्तों मिनट के लिए गए पैसों पर आपको interest rate कम से कम 14% और ज्यादा से ज्यादा 23% का ब्याज हर साल लोन अमाउंट पर देना पड़ेगा।

RBL Bank से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए ?

  1. आवेदक की मासिक आय कम से कम 40,000 रूपये प्रति माह होना चाहिए।
  2. Loan सेंशन होने के समय आवेदक की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और Loan परिवक्वता पर अधिकतम उम्र 60 वर्ष या रिटायरमेंट उम्र होनी चाहिए।
  3. आवेदक के वर्तमान रोजगार में न्यूनतम 1 वर्ष का कार्य अनुभव और कुल रोजगार अनुभव कम से कम 3 वर्ष का होना चाहिए।

RBL Bank से लेने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे ?

  • KYC (Pan Card, Proof Of Identity & Age Proof – Any One [e.g. Aadhar Card, Passport, Valid Driving License, Voter ID Card]
  • Proof Of Address – Any One Valid Driving License, Aadhar Card, Voter ID Card, Valid Passport, Utility Bill]
  • Salary Slip – for Loan < 7.5 Lacs: Latest 1 Salary Slip: for Loan > 7.5 Lacs: Latest 2 Salary Slips
इसे भी पढ़े  CashBean Loan App: CashBean Se Loan Kaise Le In Hindi – CashBean Loan Online Personal Loan App

RBL Bank से लोन लेने पर क्या-क्या फायदे होंगे?

  1. यह Bank काम समय में आपको ज्यादा से जयादा लोन देती है| 
  2. लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय दिया जाता है| 
  3. ये लोन देते वक्त काफी कम दस्तावेज लेता है।
  4. लोन को वापस करने के लिए काफी अच्छा समय आपको मिल जाता है।
  5. आप कभी बी कही से भी लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो।
Also read –  Axis Bank Se Loan Kaise Le: How To Take Personal Loan From Axis Bank?

RBL Bank से लोन के लिए कैसे अप्लाई करे?

  • दोस्तों सबसे पहले आपको RBL Bank की वेबसाइट पर जाना है।
  • फिर इसके बाद आपको इसमें लोन वाले ऑप्शन को देखना है।
  • बाद आपको पर्सनल लोन को चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डालनी है।
  • इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी डालनी है।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावजों को इसमें अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको बैंक की तरफ से आपको एक कॉल आएगा।
  • इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो।

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको RBL Bank Personal loan 2022 करें के बारे में दी गई जानकारी बिल्कुल सटीक रही होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।

About loanindian

Check Also

Bank Se Loan Lene Ka Process

Bank Se Loan Lene Ka Process [2023]

दोस्तों इस लेख में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप bank se loan …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

x