Upwards App Se Loan Kaise Le: Upwards App Personal Loan Apply In Hindi - Upwards Loan Review - LoanIndian Upwards App Se Loan Kaise Le: Upwards App Personal Loan Apply In Hindi - Upwards Loan Review - LoanIndian

Upwards App Se Loan Kaise Le: Upwards App Personal Loan Apply In Hindi – Upwards Loan Review

दोस्तों जीवन की हर खुशी और चीजों को पाने के लिए हमें पैसों की जरूरत पड़ती है और तो और हर तरह की सुख सुविधाएं सिर्फ पैसों पर ही टिका है पैसे से हम वह सारी चीज ले सकते हैं जिससे हमें खुशी मिले लेकिन ऐसा नहीं है कि हमारी छोटी मोटी जरूरत पूरी हो जाए जैसे कि खाना पीना कपड़ा और घर तो काफी ना है और आप सब लोग खुश रहे हमारे जिंदगी में बहुत सारी ऐसी चीज है जिसे पाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने की जरूरत पड़ता है|

लेकिन आपको तो पता ही है कि महंगाई के जमाने में पैसा कमाना कितना मुश्किल होता जा रहा है हमारी कमाई तो वही की वही है लेकिन हमारी जरूरतें बढ़ते चली जा रही है समय के अनुसार नहीं तो घर की जरूरतों के वजह से हमें पैसों के बारे में सोचने पर मजबूर कर देता है और हम हर समय यही सोचते रहते हैं कि कहीं से दो-चार पैसा आ जाए और हम अपनी जरूरतों को पूरी कर ले|

दोस्तों आपकी इसी चिंता को कम करने के लिए हम आज एक ऐसा पोस्ट लिखे हैं जो आपको बहुत हेल्प करेगा तो दोस्तों आज हमें ऐसे लोन एप के बारे में बताएंगे जिससे आप की पैसों की समस्या दूर हो जाएगी आइए उस लोन एप के बारे में बताते हैं तो दोस्तों इसका नाम है|  Upwards App दोस्तों आज की इस पोस्ट में जानेंगे की आप Upwards Loan App  से लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो, Upwards Loan App से लोन लेने के लिए आपको कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे, Upwards Loan App से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा Upwards Loan App से लोन लेने पर आपको ब्याज कितना लगेगा ये सब कुछ आप आज की इस पोस्ट में जानने वाले हो। तो चलिए दोस्तों बिना देर किये हमारी आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।

Upwards - Quick Loan, Instant Loan At Low Interest & Low EMI - Youth Apps -  Best Website for Mobile Apps Review

 Upwards Loan App क्या है? 

दोस्त Upwards एक Instant Personal Loan Application है जो भारत में 21 से 50 वर्ष के उन लोगों को लोन प्रदान करवाती है जिनकी महीने की सैलरी 15000 हजार या इससे अधिक है. Upwards की ओर से लांच किया गया यह एप्लीकेशन भारत के 50+ से भी अधिक शहरों में Instant लोन देता है. अभी तक Upwards ने 230+ करोड़ से भी अधिक लोन दिया है.

Upwards Loan App से कितना लोन मिल सकता है?

Upwards Loan App के माध्यम से आप अपनी जरुरत के अनुसार एक छोटी धन राशि से बड़ी धन राशि तक ले सकते है जैसी आप की जरुरत हो उस हिसाब से 20,000 हज़ार से लेकर 2 लाख तक का लोन आप इस Upwards Loan App से ले सकते है।

इसे भी पढ़े – EarlySalary Loan Kaise Liya Jata Hai

Upwards Personal Loan से लोन कितने समय के लिए मिलता है?

दोस्तों Upwards Personal Loan से मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए आपको 12 से 36 महीनों का समय मिलेगा।

Upwards Loan App से ब्याज कितना लगेगा?

दोस्तों Upwards Loan App से लोन लेने पर आपको कम से कम 18% to 36% तक का सालाना ब्याज लगेगा। इसी के साथ 2% से 4% प्रोसेसिंग फीस भी लोन अमाउंट पर लगेगी। Upwards Loan App से लोन लेने पर ब्याज की दर बहुत कम लगेगी।

Upwards Loan App के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए? 

  1. पहली और सबसे महत्वपूर्ण योग्यता तो यही है कि आपको भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाहिए| 
  2. आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होने चाहिए| 
  3. आय का स्त्रोत होना चाहिए।

Upwards Loan App से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट का जरूरत पड़ेगा? 

  • Aadhar card 
  • Pan card
  • Bank account

Upwards Loan App से लोन लेने के फायदे ?

  1. यह अप्प काम समय में आपको ज्यादा से जयादा लोन देती है| 
  2. लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय दिया जाता है| 
  3. लिए गए लोन के पैसो पे काम ब्याज लगया जता है इस अप्प से लोन लेने के लिए आपको बैंक जने के जरूरत नहीं पड़ती है और न ही किसी गवाही की जरुरत पड़ती है| 
  4. इस ऐप्प  की प्रोसेसिंग स्पीड बहुत अच्छी है Fast है Quick  है| 
  5. यह ऐप्प  काम से काम Document  पे आपको लोन दे देती है| 

इसे भी पढ़े – Nira Loan Kaise Le : Nira Instant Personal Loan Apply Online – Nira Loan App Review In Hindi 2021

Upwards Loan App से हम कैसे लोन ले?

upwards loan app account create in hindi

Upwards App से लोन लेने के लिए पूरी Process हमने आपको नीचे Step Wise बताई है –

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से से Upwards Loan App को Install करे.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Step 3. ऐप में Loan Apply को चुनें.

Step 4. अब Loan Amount को चुनें और पेनकार्ड नंबर को दर्ज करें.

Step 5.  अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरे जैसे Company name, Monthly Salary.

Step 6. अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे नाम, पता, Email ID, Pincode डाले और Continue पर क्लिक करें.

Step 7. अपना एड्रेस डिटेल सबमिट करें जैसे आधार कार्ड.

Step 8. अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि को अपलोड करें.

Step 9. NACH अप्रूवल के लिए एक Active Saving Account, Internet Banking डिटेल को भरें.

Note: यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको यहां पर E agreement पर  E signature करने होंगे.

Step 10. कुछ समय इंतजार करें और यह लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Note: लोन का भुक्तान करने के बाद आप दोबारा भी इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Upwards-Personal loans at low interest and low EMI

याद रखें: बैंक किसी भी प्रकार का ओटीपी, सीवीवी नंबर या कार्ड डिटेल्स नहीं मांगता है अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है. इस बात का आप को विशेष रूप से ध्यान रखना है

इसे भी पढ़े – CASHe Loan Review

Upwards Loan App Contact Details & Upwards Loan Customer Care

अगर आपको Upwards Loan App से लोन लेने में किसी प्रकार की कोई Problem आती है तो आप निम्न प्रकार से Upwards Loan App की टीम से Contact कर सकते हैं.

E-Mail ID – help@go-upwards.com

Customer Care Number – 1860-267-4777

Official Website – https://upwards.in/ (In India)

Application – Upwards App

Conclusion:

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपको सारी जानकारी दे जिसकी आपकी जरूरत हो आशा करते आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा आज हम इस पोस्ट में बहुत सारी बातें जाने हैं जैसे कि यह ऐप आपको कितना लोन देगा कब तक लोन देगा क्या एलिजिबिलिटी है डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे और कैसे अप्लाई करें इसके बहुत सारे अच्छे हैं ऑनलाइन है और इसके लिए पैसे डायरेक्ट बैंकअकाउंट में ही आते हैं इस पोस्ट से आपको जरुर मदद मिला होगा अगर आपको किसी प्रकार की शिकायत है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्दी से जल्दी कोशिश करेंगे आपका रिप्लाई करने को धन्यवाद|

Leave a Comment

x