UPI Payment Charges: UPI Charges From 1st April [2023]

UPI Payment Charges: 1 April 2023 काफी लोग परेशान है कि UPI से दो हज़ार रुपए से ऊपर के payment पर 1.1% Charge कटेगा। तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में आपको पूरा detail में जानकारी दूंगा कि यह जो 1.1% Charge है। यह किस पर applicable है किसका कटेगा और किसका नहीं कटेगा सब कुछ पूरी detail में देने वाला हो. तो दोस्तों इस आर्टिकल को UPI charges from 1st april पूरी तरह से पढ़ियेगा।

UPI Charges From 1st April
UPI Charges From 1st April

UPI Charges From 1st April कैसे कटेगा ?

UPI Charges From 1st April: दोस्तों जब भी आप किसी भी दुकानदार के पास जाते हैं वहां पर आप जब भी उनका QR Code स्कैन करते हैं, तो वहां पर आपको payment करने के लिए आता है. आपको किस bank account के साथ payment करना है. दोस्तों वहीं पर bank account के नीचे आपको wallet भी जिससे अगर आप फोन PhonePe यूज करते हैं तो आपका phonepe का wallet आएगा। और Google Pay यूज़ करते हैं तो Google Pay का wallet आएगा. Amazon pay यूज़ करते हैं तो Amazon pay का wallet आएगा. Paytm use करते हैं तो Paytm का wallet आएगा.

तो दोस्तों अगर वहां पर आप bank select करते हैं और उस दुकानदार को आप पैसे payment कर देते हैं तो एक भी रुपए charge नहीं कटेंगे. दोस्तों अगर आप अपने दोस्त को पैसा भेजना चाहते हैं Number के द्वारा या QR द्वारा तब भी आपको किसी भी प्रकार का कोई charge pay नहीं करना है. अब दोस्तों जब भी आप किसी दुकानदार के पास जाते हैं और उसका QR स्कैन करते हैं और वहां पर नीचे जो सबसे आखिरी वाला option wallet का आता है अगर उस wallet के द्वारा आप उस दुकानदार को payment करते हैं.

अगर आप 1000 हजार रुपए का payment करते हैं तो आपके wallet से 1000 हजार रुपए ही कटेंगे. लेकिन दुकानदार के खाते में जब अगले दिन सेटल हो के वह amount जाएगा तो उसमें 1.1% Charge कटेगा और उसके खाते में settle होकर किया जाएगा. तो दोस्तों इस तरीके से आप यह समझ सकते हैं, यह जो charge है यह merchant पर applicable है. दोस्तों merchant का ही यह सारा charge किसी भी व्यक्ति को इससे परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. आपको किसी भी प्रकार से कोई charge pay नहीं कर रहा है.

Gift card Se Upi Charge कैसे कटेगा ?

दोस्तों जैसा कि आप सभी को मालूम है बहुत सारे लोग है जिनके पास gift card होता है उनको किसी ने gift दिया होता है या वह किसी company में काम करते हैं तो वहां पर उन्हें gift के तौर पर मिला होता है या वह किसी business में किसी company के distributor हैं तो उस company के द्वारा gift card मिला होता है तो उस gift card से जभी कहीं भी जाकर खरीदारी करेंगे वहां पर दुकानदार को जो पैसे settle हो के मिलेंगे। वह 1.1% Charge कट के उसके खाते में मिलेंगे.

तो दोस्तों यह wallet पर और gift card पर यह Charge जो है यह applicable केवल है.अगर इन दोनों के द्वारा payment करते हैं तो वह payment 1.1% Charge कटेगा। वह भी आपके पे नहीं कटेगा वह सामने वाले merchant के खाते में कटेगा।

Conclusion:

तो दोस्तों इस UPI Payment Charges को लेकर काफी लोग परेशान थे. तो I hope आपको यह परेशानी clear हो गई होगी. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर कर दीजिएगा। और आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव होगा तो हमारे comment box में ज़रूर लिखेगा.

ये भी पढ़ें-

Leave a Comment

x