स्कॉलरशिप कैसे चेक करें: Scholarship Kaise Check Kare - LoanIndian स्कॉलरशिप कैसे चेक करें: Scholarship Kaise Check Kare - LoanIndian

स्कॉलरशिप कैसे चेक करें: Scholarship Kaise Check Kare

Scholarship kaise check karen: दोस्तों यदि आपको भी अपने स्कॉलऱशिप के पेमेंट की चिन्ता हो रही है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए है जिसमें हम आपको विस्तार से Scholarship kaise check kare के बारे मे बतायेगे।

हमारे सभी विद्यार्थी जो कि, अपने किसी भी स्कॉलरशिप हेतु आवेदन किये है और उसके स्टेट्स को लेकर चिन्तित है तो आप हमारा यह आर्टिकल आपकी चिन्ता को दूर करेगा क्योंकि हम आपको विस्तार से online scholarship check karen करने के बारे में बतायेगे।

Scholarship Kaise Check Kare

Scholarship Kaise Check Kare – Full Overview

Name of the Article Scholarship Kaise Check Kare?
Type of Article Scholarship
Theme of Scholarship? Scholarship Status Check Process?
Mode of Scholarship Status Check? Online
Charges o Status Check? Nil
Name of the Portal? PFMS Portal
Official WebsiteClick Here

Credit: FACT TECH SHAH

अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें | Account Number Se Scholarship Check Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ जिससे इसका Home Page ओपन होगा।
  • उसके बाद इसके Home Page में आपको Know Your Payment का विकल्प मिलेगा उसे select करें।
  • फिर अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे कुछ जानकारी भरना है।
  • पहले अपना बैंक का नाम डालें , फिर अकाउंट नंबर उसके बाद कैप्चा कोड डालकर Send OTP on Register Mobile Number को चुने।
  • उसके बाद मोबाइल पर आये ओटीपी को बॉक्स में डालें जिससे आपके सामने स्कॉलरशिप की पूरी डिटेल ओपन हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप अपना स्कॉलरशिप अकाउंट नंबर से चेक कर सकते हैं।

वेबसाइट से स्कॉलरशिप चेक करने का तरीका | Website Se Scholarship Check Karne ka Tarika

  • अगर आप वेबसाइट के माध्यम से स्कॉलरशिप चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ जिससे इसका होम पेज ओपन होगा।
  • उसके बाद इसके होम पेज में ऊपर मेनू में Status का विकल्प दिखाई देगा उसमे जाएँ।
  • उसके बाद स्टेटस अंतर्गत Application Status का वर्ष सिलेक्ट करें।
  • अब नया पेज ओपन होगा जिसमे रजिस्ट्रेशन संख्या और जन्मतिथि डालकर Search को सिलेक्ट करें।
  • अब आपके सामने स्कॉलरशिप की पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप वेबसाइट से भी अपना स्कॉलरशिप चेक कर सकते हैं।

सारांश -:

अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप चेक करने के लिए आप सरकार की वेबसाइट pfms.nic.in को ओपन करें। इसके बाद Know Your Payment को चुने। फिर बैंक का नाम , अकाउंट नंबर और कैप्चा डालें। इसके बाद Send OTP on Register Mobile Number चुने। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें। इससे आपके सामने स्कॉलरशिप की पूरी स्टेटस ओपन हो जाएगी।

Scholarship Kaise Check Kare – FAQ’s

छात्रवृत्ति के पैसे कैसे चेक करें?

दोस्तों उसके लिए विद्यार्थी यूपी छात्रवृत्ति स्थिति (Status) की जांच राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट www.pfms.nic.in या www. scholarship.up.nic.in पर कर सकते है। छात्रवृत्ति के पैसे आपके बैंक अकाउंट में आये है या नहीं इसकी जानकारी आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ही घर बैठे प्राप्त कर सकते है।

स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस 2022 की स्थिति कैसे पता करें? अब होमपेज पर Menu में “Status” पर जाए। ड्रॉप-डाउन मेनू से वांछित एप्लिकेशन वर्ष पर क्लिक करें। अब आपको “Registration Number” और “Date of Birth” दर्ज कराए और “Search” बटन पर क्लिक करें। आवेदन की स्थिति UP Scholarship Status आपके system स्क्रीन पर आ जाएगी।

स्कॉलरशिप का पैसा कब आएगा 2022?

इस दिन आएंगे UP Scholarship 2022 के पैसे आपको बता दे की प्री-मैट्रिक के छात्रों के बैंक अकाउंट में स्कालरशिप की राशि 4 जनवरी जबकि पोस्ट-मैट्रिक के छात्रों के अकाउंट में 6 जनवरी को ट्रांसफर की जाएगी.

Conclusion:

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको Scholarship Kaise Check Kare 2023 इसके बारे में दी गई जानकारी बिल्कुल सही होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। दोस्तों अगर आपको यह पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आगे जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़ें-

Leave a Comment

x