BOB Account Opening | Bank of Baroda Online Account Opening Zero Balance | 2022 में बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें - LoanIndian BOB Account Opening | Bank of Baroda Online Account Opening Zero Balance | 2022 में बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें - LoanIndian

BOB Account Opening | Bank of Baroda Online Account Opening Zero Balance | 2022 में बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें

बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने का नया प्रोसेस आ गया है, अब आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपने मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन kyc के साथ एक Zero Balance Account Opne कर सकते है. इसके लिए आपको एक बार भी बैंक जाने की जरूरत नहीं है और साथ ही साथ आपको डेबिट कार्ड भी फ्री में मिलता है.

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा में एक Zero Balance Account, full Kyc ,बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन, बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या क्या चाहिए ? ये सारी जानकारी Full Details में आपको दी जायेगी|

दोस्तो बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए दो माध्यम हमें उपलब्ध कराया गया है। पहला https://www.bankofbaroda.in पर और दूसरा bob World एप्प पर। लेकिन अधिकांश लोगों को अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?

Bank of Baroda में अकाउंट खोलने के लिए आपको bob World एप्प अप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना होगा| Open करने पे आपको Allow या Don’t Allow Permission मिलेगा इसमें आपको Allow पर ही क्लिक करना है| तो चलिए नीचे हम आपको अकाउंट ओपन करने की सभी प्रोसेस को Steps by Steps बताते है। और आप स्टेप को पढ़कर जैसे बताया गया है वैसे ही करते जाइये। तो चलिए शुरू करते है।

How To Open Bank Of Baroda Account Online

बैंक खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for opening a bank account)

  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • ईमेल आईडी (Email Id)

इसे भी पढ़े – Yes Bank Se Personal Loan Kaise Le: Yes Bank Se Loan Kaise Liya Jata Hai – Yes Bank Personal Loan 2022

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए। (What is required to open an account in Bank of Baroda)

  • आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • इसमें 18 वर्ष उम्र अधिक होना चाहिए।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा की किसी भी शाखा में पहले से कोई भी खाता खुला हुआ नहीं होना चाहिए।

बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन ? (How to open account in Bank of Baroda online)

  1. दोस्तों सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खोलने के लिए bob World एप्प इनस्टॉल कर लें।हम इसका डाउनलोड लिंक यहाँ दे रहे है – लिंक
  2. bob World एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कीजिये और सभी परमिशन Allow कर दें।
  3. अब अपनी भाषा सेलेक्ट करें हिंदी , इंग्लिश या अन्य।
  4. अब होमपेज पर B3 Plus Account का विकल्प के नीचे Explore Benefites विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  5. इसके बाद B3 Plus Account के फीचर्स दिखाई देंगे। इसे पढ़ें और Apply बटन को चुनें।
  6. अब अपना ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर एंटर करें और सभी डिक्लरेशन को सेलेक्ट करके Next कर दें।
  7. फिर अपना ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन लिंक प्राप्त होगा। अपना ईमेल आईडी खोलें और वेरीफाई करें।
  8. अब खाता खोलने के लिए सभी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें और Next करें।
  9. अब अपना पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर एंटर करना है। फिर Consent को एक्सेप्ट करके Next करें।
  10. इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Next कर दें।
  11. अब बैंक ऑफ बड़ौदा का ब्रांच सेलेक्ट करें जिस ब्रांच में आप खाता खुलवाना चाहते है।
  12. अब अपना व्यक्तिगत जानकारी भरें। जैसे – पिता का नाम, माता का नाम, नॉमिनी आदि।
  13. अगले स्टेप में सर्विस सेलेक्ट करें। जैसे – इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, वर्चुअल डेबिट कार्ड जो भी चाहिए उसे सेलेक्ट करें।
  14. अब फाइनल स्टेप में आपके एप्लीकेशन की पूरी डिटेल्स आएगा। इसे आप ध्यान से पढ़िए, उसके बाद Submit Application बटन को चुनें।
  15. ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद आपको Video KYC करना होगा।
  16. यहाँ जिस डेट और टाइम पर अपना वीडियो केवाईसी करना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिये और Schedule video KYC बटन को चुनें।
  17. अब आपके ईमेल आई पर वीडियो केवाईसी का लिंक मिलेगा। आपके द्वारा निर्धारित डेट और टाइम पर इस लिंक को ओपन कीजिये और वीडियो केवाईसी पूरा करें।
  18. केवाईसी पूरा होने के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुल जायेगा। अब आप सभी बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते है।

इसे भी पढ़े – MoneyTap Loan App Se Loan Kaise Milega : MoneyTap Loan App Se Loan – MoneyTap Loan App Review In Hindi

Conclusion

दोस्तों हम आशा करतें है कि आपको Bank of Baroda Online Account Opening Zero Balance के बारें में दी गयी जानकारी बिल्कुल सटीक रही होगी । यदि आपके मन में कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे दिये गये Comment Box में Comment करके जरूर पूछ सकते है दोस्तों अगर अच्छा लगे तो इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर कीजियेगा|

Leave a Comment

x