Nira Loan Kaise Le : Nira Instant Personal Loan Apply Online – Nira Loan App Review In Hindi 2022

आज पड़ती है हमें खुद ही नहीं पता रहता है की हम आपका स्वागत करते हैं हमारे इस नए पोस्ट में पैसा आपको तो पता ही होगा पैसों के बिना हमारी जिंदगी में कोई काम नहीं होने वाला और और ना ही कोई सपना पूरा होने वाला और ना जाने कब और कौन सी मुसीबत हमारे ऊपर आज पड़ती है हमें खुद ही नहीं पता रहता है हम उसके लिए तैयार रहते हैं और इसी सोच में हम परेशान होने लगते हैं और दूसरों से उधार मांगने की सोचते हैं और जब हमें नहीं मिलता है तो हम लोन के पीछे भागते हैं और हमें जब कोई लोन की भी अच्छी जानकारी नहीं होती है तब हम और सोच में पड़ जाते हैं बस आपकी इसी सोच को कम करने के लिए आज हम आपको एक ऐसे लोग आपके बारे में बताएंगे जो आपको लोन लेने में बहुत ही मदद करेगा यह बहुत अच्छा लोन ऐप है| इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से लोन ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा अमाउंट ले सकते हैं इस लोन आपका नाम Nira Loan Personal Loan है|

आज हम इससे जुड़ी हो सारी बातें बताएंगे जो आपको लोन लेने में बहुत ही मदद करेगी जैसे कि Nira Loan App कितना लोन देता है? Nira Loan App कब तक के लिए लोन देता है? Nira Loan App के लिए गए पैसो पे कितना लोन लगता है? Nira Loan Appलेने के लिए कौन कौन एलिजिबल है? Nira Loan App लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी? Nira Loan Appके क्या क्या features है? Nira Loan App को लेने के लिए कैसे apply करे?

मैं आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगेगा और आपको मदद मिलेगा इस पोस्ट से अगर आपको किसी भी प्रकार का दिक्कत हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि जल्दी से जल्दी आपका रिप्लाई करे| 

Nira Loan App Review

NIRA: INSTANT PERSONAL LOAN APP Reviews, App feedback, Complaints, Support,  Contact Number

दोस्तों चलिए जानते है  Nira Loan App  क्या है दोस्तों आप सभी को बताना चाहुँगा की Nira Loan App से पर्सनल लोन देने वाली एक मोबाइल एप्लीकेशन है, इस एप्लीकेशन को अभी तक1लाख से भी ज्यादा डाउनलोड (download) किया गया है और दोस्तों Nira Loan App 

23 अप्रैल 2018 से पुरे भारत में सभी जरूरत मंद यानी के जिन्हे पेसो की जरूरत है उन्हें लोन दे रही है और इस एप्लीकेशन खासियत यह है की आपको सिर्फ 1 दिन में ही लोन आपके बैंक खाते में दे देती है।

Nira Loan App से कितना लोन मिलेगा?

दोस्तों अगर आपको पैसो की ज्यादा जरूरत है तो Nira Loan App use कर सकते है दोस्तों Nira Loan App से आपको 5,000 से लेकर 1,00,000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सकता है, जिसे लेकर आप अपने मुसीबतें दूर कर सकते हो|

Nira Loan App से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

दोस्तो यह बात जानना बहुत जरुरी है Nira Loan App आपको कितना समय  के लिए मिलेगा| तो दोस्तों आपको बताना चाहूँगा Nira Loan App आपको यहाँ से कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 24 महीने के लिए लोन देता है|

इसे भी पढ़े – Hello Loans App Kaise Le: Hello Loans App Loan Se Loan Kaise Le Hello Loans App Review In Hindi 2021

Nira Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?

दोस्तों इसमें Nira Loan App आपको इसमें कम से कम 24% और ज्यादा से ज्यादा आपको 36% का ब्याज हर साल देना होगा|

उदाहरण 

दोस्तों आज हम आपको इस उदाहरण के माध्यम से बताने जा रहे है जरा ध्यान पढियेगा| मान लिजिये की अपने Nira Loan App से 15,000 रूपए  लिया और इस लोन पर आपको 36% हर साल का ब्याज लगेगा इसके साथ – साथ आपको इस लोन को वापस चुकाने का जो समय है वो 6 महीने का मिलता है तो आपको 2769 रूपए वापस भरने होंगे | और इसमें प्रोसेसिंग फीस 531 रुपए लग जाएगी जो की लोन के अमाउंट में से काट दी जाती है

Nira Loan App के विशेषताएं क्या है?

  • ये 100% ऑनलाइन प्रक्रिया है।
  • Nira Loan App आपको अच्छा लोन अमाउंट (Loan Amount) दे देता है।
  • इसमें अपको किश्तें चुकाने के लिए अच्छा खासा समय मिल जाता है| 
  • कोई भी गारंटर की जरूरत नहीं होती।
  • आपका लोन अप्रूव्ड (Approved) हो जाता है।
  • आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर (Transferred) कर दिए जाते हैं।
  • यहाँ आपको कम से कम दस्तवेज की जरूरत पड़ती है।

Nira Loan App से ही लोन क्यों ले?

  • इस Application ने अभी तक 1 लाख से भी ज्यादा लोग को लोन दे चुका है।
  • यहाँ आपको 1 दिन में ही लोन मिल जाता है| 
  • यह लोन कम से कम ब्याज लेता है।
  • इसमें आपको ज्यादा समय मिल जाता है लोन वापस करने के लिए।

Nira Loan App से कौन – कौन लोन ले सकता है?

  1. सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र कम से कम 21 होनी चाहिए।
  3. आय का स्त्रोत होना चाहिए।

Nira Loan App से लोन लेने लिए कौन – कौन से दस्तावेज होने चाहिए?

  1. पैन कार्ड (Pan Card)
  2. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  3. सेल्फी (Selfie)
  4. एड्रेस प्रूफ (Address proof)

इसे भी पढ़े – Gold Man Loan App: Gold Man Loan App Kaise Liya Jata Hai – Gold Man Loan Instant Personal Loan Apply Online

Nira Loan App Download

दोस्तों ये जानना जरूरी है की Nira Loan App का इस्तेमाल कैसे करते है दोस्तों आपको अपने फोन में  Nira Loan App को Google Pay Store  से डाउनलोड करना होगा | और Nira Loan App के एंड्रॉयड एप (Android App) को अभी तक 4.4 रेटिंग है और इसको 1लाख से भी ज्यादा डाउनलोड (download) किया गया है.

NIRA- Instant Personal Loan Online

Nira Loan App Apply Online (Nira Loan App से लोन कैसे ले?)

  • सबसे पहले अपने मोबाइल से play store को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको Nira Loan App को सर्च करके डाउनलोड कर लेना है।
  • फिर अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर (Register) कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक सी जानकारी डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी डाल देनी है।
  • इसके बाद अपने दस्तावजों को इसमें डाल देना है।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते की जानकारी डाल देनी है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन (Application) रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको बता दिया जाएगा की आपको लोन मिलेगा या नहीं।
  • इसके बाद अगर आपकी लोन एप्लीकेशन एप्रूव्ड (Approved) हो जाती है
  • उसके बाद आपका जो भी ऑडर (Order) हैं आपके घर पर आ जायेगा।

Nira Loan App Customer Care Number

Conclusion:

आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा हमने Nira Loan App से जुड़ी सारी जानकारी आपको देना चाहता हूँ हमने पूरी कोशिश की है कि अपने आसान शब्दों में Nira Loan App से जुड़ी सारी जानकारी आपको दे अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी है दिक्कत यह पोस्ट में दिखती हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें जरूर बता सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि जल्दी से जल्दी आपको रिप्लाई करें धन्यवाद आपका दिन बहुत अच्छा हो|

Leave a Comment

x