personal loan hdfc bank क्या है इसकी पूरी जानकारी हिंदी में|
अगर आप HDFC से लोन लेना चाहते हैं तो आपको 1 लाख से लेकर अधिकतम 10 लाख तक का पर्सनल लोन मिलेगा.
एचडीएफसी से पर्सनल लोन लेते हैं तो उस पर लगने वाला ब्याज दर 10.5% वार्षिक दर से लागू होता है |
पर्सनल लोन अगर आपने लिया है तो उसके लिए भुगतान अवधि अधिकतम 5 सालों के लिए होगी | और इसमें भुगतान की अवधि फ्लैक्सिबल होगी यानि की आप कम समय में भी जमा कर सकते हैं
आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है तो आपको लोन आसानी से मिल जाएगा |
एचडीएफसी पर्सनल लोन लेने पर प्रोसेसिंग शुल्क जितना भी आप लोन राशि लेंगे उस राशि का 2.5% प्रोसेसिंग शुल्क के रूप में लिया जाएगा |
HDFC Bank Customer Centre Number: 1800 258 3838 Toll Free Number (only for India) (8:00 a.m. to 8:00 p.m on all days).
personal loan hdfc bank लेने के लिए पूरी प्रक्रिया जानने के लिए दिए गए बटन पर क्लिक करें|