Kotak Mahindra Bank Se Personal Loan Kaise Le: कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले? - Kotak Mahindra Bank Personal Loan Detail Hindi - LoanIndian Kotak Mahindra Bank Se Personal Loan Kaise Le: कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले? - Kotak Mahindra Bank Personal Loan Detail Hindi - LoanIndian

Kotak Mahindra Bank Se Personal Loan Kaise Le: कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले? – Kotak Mahindra Bank Personal Loan Detail Hindi

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे, Kotak Mahindra Bank Personal Loan कैसे ले। Kotak Mahindra Bank ने भारत के बैंक बाजार में अच्छा जगह बनाया है और आज Kotak Mahindra Bank के लाखो ग्राहक है।

तो आप को हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और आप लोग अगर पर्सनल लोन लेते हैं तो कौन कौन से डाक्यूमेंट्स या चीजों की जरूरत पड़ सकती है तो दोस्तों आप सभी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िए ताकि आप लोग को पता चल सके Kotak Mahindra Bank से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करते हैं यह बेहद ही आसान है और बहुत जल्दी ही मिल सकता है|

आज हम इस पोस्ट में वह सारी बातें बताएंगे जो कि Kotak Mahindra Bank से आप लोन के लिए कैसे आवेदन डाल सकते हो, Kotak Mahindra Bank से लोन लेने के आपको किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Kotak Mahindra Bank से लोन कौन – कौन ले सकता है, Kotak Mahindra Bank से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है, Kotak Mahindra Bank से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, Kotak Mahindra Bank से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन को वापस चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलेगा, Kotak Mahindra Bank से लोन लेने के क्या – क्या विशेषताएं है, Kotak Mahindra Bank से ही आप लोग लोन क्यों लेंगे ये सब आज आप लोग इस पोस्ट के जरिये जानने वाले हो, तो चलिए जानते है।

Kotak Mahindra Bank1 1

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे ले? (Kotak Mahindra Bank Personal Loan)

Table of Contents

सबसे पहले यह बात बताना जरूरी है कि यह पर्सनल लोन क्या है| तो दोस्तों कोई भी आदमी Personal Loan खर्चों के लिए बैंक से लोन लेता है, तो इसी को एक नाम दिया गया है पर्सनल लोन जो की पर्सनल लोन प्रसिद्ध है| 

दोस्तों इस भागदौड़ जिंदगी में हर कोई आदमी को किसी भी समय पैसे की सख्त जरूरत सख्त पड़ सकती है| तो समय को पैसे की कमी को पूरा करने के लिए वह हर आदमी बैंक से लोन लेता है तो दोस्तों इस को हम लोग Personal Loan करते हैं| 

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन आपको कम ब्याज पर Personal लोन का ऑफर देता है| 

दोस्तों इस पोस्ट में कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कैसे लें इसी पर पूरी जानकारी शब्दों के लेख में विस्तार रूप से लिखी गई है| दोस्तों क्या आपको भी पर्सनल लोन की सख्त जरूरत है, क्या आपको कभी छुट्टी मनाने कहीं भी खेल पर जाना है या फिर आपके घर में किसी की शादी के लिए पैसे की जरूरत है या और भी सारे निजी खर्चों को पूरा करने के लिए आप किसी बैंक लोन की जरूरत है तो फिर आप आज अच्छी जगह पे आए हैं क्योंकि पैसो की तलाश को कोटक महिंद्रा बैंक पूरा कर देगा| 

दोस्तों कुल मिलाकर यह हम तो यही कहेंगे कि आप अपने निजी खर्चो के लिए कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन जरूर लें|

कोटक महिंद्रा बैंक से लोन 10.25% से शुरू होता है| 

इसे भी पढ़े – Axis Bank Se Loan Kaise Le : एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन लेने के क्या – क्या विशेषताएं है? (Features of Kotak Mahindra Bank Personal Loan)

  • कोई भी पात्रता रखने वाला भारतीय व्यक्ति कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन ले सकता है।
  • कोटक बेंक आपको बहोत ही कम ब्याजदरो पर पर्सनल लोन की ऑफर करता है।
  • Kotak Mahindra Bank से आपको बहोत ही कम दस्तावेजो पर आसानी से पर्सनल लोन मिल सकता है।
  • कोटक महिंद्रा बैंक से आपको 50 हजार रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है।
  • कोटक बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कोई गेरंटर की जरुरत नहीं पड़ती।
  • कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन एक बार लेने के बाद आप 1 साल से लेकर 5 साल तक का सुविधाजनक किश्तों में ऋण का भुगतान कर पायेंगे।

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिये क्या- क्या पात्रता है? (Kotak Mahindra bank personal loan eligibility)

Kotak Mahindra Bank Personal Loan द्वारा बिज़नेस लोन के लिए कुछ पात्रता के लिए Rule बनांये गये है (Kotak Mahindra Bank Personal Loan status) उनको पूरा करने पर ही बैंक द्वारा loan दिया जाता है जैसे :-

  • सबसे पहले आपको भारत का निवासी होना चाहिए
  • उसके बाद आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और आपकी अधिकतम आयु 58 वर्ष होनी चाहिए
  • फिर Applicant किसी MNC या निजी लिमिटेड कंपनी का सक्रिय कर्मचारी होना चाहिए
  • उसके बाद आप की वेतन कम से कम रु। होना चाहिए। 20,000 प्रति माह
  • आवेदक कम से कम स्नातक होना चाहिए
  • फिर Applicant के पास कम से कम 1 वर्ष का न्यूनतम काम करने का अनुभव होना चाहिए
  • और फिर एक बात और कम से कम 1 वर्ष के लिए अपने वर्तमान शहर का सक्रिय निवासी होना चाहिए

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के लिए किन- किन दस्तावेज की आवश्कता  है? (Documents required for Kotak Mahindra Bank personal loan)

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन का फायदे उठाने के लिए दस्तावेज़ अलग-अलग हो सकते हैं। (Personal Loan kaise le) विभिन्न बिज़नेस लोन के आधार पर दस्तावेज़ अलग-अलग होंगे।

बिज़नेस  करने वाले व्यक्तियों के लिए: (For Business Persons)

  • पहचान का प्रमाण (Proof of Identity):  वोटर आईडी /पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड 
  • निवास का प्रमाण (Proof of Residence): यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/ लाइसेंस एग्रीमेंट / पासपोर्ट
  • व्यापार पंजीकरण (Business Registration)
  • निवास या कार्यालय के ऑनरशिप का प्रमाण

नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए: (For Employed Persons)

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछले 3 महीनों की Salary स्लिप
  • सैलरी अकाउंट का 3 महीने बैंक स्टेटमेंट
  • पहचान का प्रमाण (Proof of Identity): पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पैन कार्ड (कोई भी)
  • निवास का प्रमाण (Proof of Residence): यूटिलिटी बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)/ लाइसेंस एग्रीमेंट / पासपोर्ट

इसे भी पढ़े –  इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन की ब्याज क्या है? (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Interest Rates 2021) 

  • ब्याज दर (Interest Rate) :- 10.50% – 16.99%
  • ऋण राशि (Loan Amount) :-  50,000 रु. से 25 लाख से ज्यादा भी हो सकता है कोई सीमा नहीं, क्रेडिट स्कोर, आय, पुनर्भुगतान क्षमता आदि पर निर्भर करती है
  • ऋण की अवधि (Loan tenure) :- 5 वर्ष तक

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन फीस और शुल्क (Kotak Mahindra Bank Personal Loan fess and Charges)  

  • ब्याज दर (Interest Rate) :- 10.50% – 16.99%
  • प्रोसेसिंग चार्ज (Processing Charges) :- 2.5% ऋण राशि + GST
  • चेक रिटर्न (Check Return) :- ₹₹ 3000 + GST
  • चेक स्वैप शुल्क (Check Swap Fee) :- ₹ 500 + जीएसटी
  • सिबिल रिपोर्ट शुल्क (CIBIL report charges) :- Rs.50 + GST
  • नो ड्यू सर्टिफिकेट (No due certificate) :- Rs.500 + GST
  • क्रेडिट एप्रिसिएशन चार्ज (Credit Appreciation Charge) :- Maximum of Rs.7,500

कोटक महिंद्रा बैंक लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? ( How To Online Apply for Kotak Mahindra Bank Personal Loan Hindi)

Kotak Mahindra Bank Personal Loan 1

दोस्तों वैसे तो Kotak Mahindra Bank काफी लोकप्रिय पर आपको अगर  Kotak Mahindra Bank Personal Loan के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो इस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट (official website) से आवेदन कर सकते है वेबसाइट (website) का लिंक निचे दिया गया है वंहा से किसी भी प्रकार के loan के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 

ऑफिसियल वेबसाइट(Official Website) :- Click Here

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर क्या है? (Kotak Mahindra Bank Personal Loan EMI Calculator)

Kotak Mahindra Bank2

दोस्तों Kotak Mahindra Bank ने आपके लिए Personal Loan Calculator बनाया है  Kotak Mahindra बैंक द्वारा EMI लोन की राशि और अवधि के हिसाब से होती है साथ विभिन्न लोन अवधि और ब्याज दरों के साथ लोन राशि को दिखाया गया है।

दोस्तों सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Kotak Mahindra Bank की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा।

Kotak Mahindra Bank Personal Loan EMI Calculator :- Click Here

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर (kotak personal loan customer care)

Kotak Bank Complaint Email

दोस्तों अगर आपको कोटक महिन्द्रा बेंक को email के जरिये संपर्क करना है तो यहाँ क्लिक करे

Kotak Bank Complaint Number

1860 266 2666

Kotak Mahindra Complaint Number

Bank and Credit Card related: 1860 266 2666* (Operational 24

कोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर (Kotak Mahindra Bank Personal Loan Customer Care)

  • पर्सनल लोन सम्बंधित पूछताछ 1860 266 2666
  • USA : 1855-3656767
  • AUSTRALIA : 001180044990000
  • SINGAPORE :+658001013054
  • CANADA :18557684020
  • United Kingdom : 0080044990000
  • UAE : 80001830148
  • HONG KONG : 00180044990000

इसे भी पढ़े – Indusind Bank Se Loan Kaise Le

Conclusion:

आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा हमने Kotak Mahindra Bank बैंक से जुड़ी सारी जानकारी आपको देना चाहता हूँ हमने पूरी कोशिश की है कि अपने आसान शब्दों में Kotak Mahindra Bank बैंक से जुड़ी सारी जानकारी आपको दे अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी है दिक्कत यह पोस्ट में दिखती हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें जरूर बता सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि जल्दी से जल्दी आपको रिप्लाई करें धन्यवाद आपका दिन बहुत अच्छा हो|

Leave a Comment

x