Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले? : Paytm Se Loan Kaise Le – Paytm Se Personal Loan Kaise Le Hindi - LoanIndian Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले? : Paytm Se Loan Kaise Le – Paytm Se Personal Loan Kaise Le Hindi - LoanIndian

Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले? : Paytm Se Loan Kaise Le – Paytm Se Personal Loan Kaise Le Hindi

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे,  Paytm Personal Loan कैसे ले। Paytm ने भारत के बाजार में अच्छा जगह बनाया है और आज Paytm के लाखो ग्राहक है।

तो आप को हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और आप लोग अगर पर्सनल लोन लेते हैं तो कौन कौन से डाक्यूमेंट्स या चीजों की जरूरत पड़ सकती है तो दोस्तों आप सभी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िए ताकि आप लोग को पता चल सके Paytm से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करते हैं यह बेहद ही आसान है और बहुत जल्दी ही मिल सकता है|

तो दोस्तो आप में से बहुत से लोग Paytm को पहले से ही इस्तेमाल करते होयोगे, लेकिन क्या आपको ये बात पता है की  Paytm ने हाल ही में पर्सनल लोन की भी सुविधा लॉन्च कर दी है। अब आप Paytm Personal Loan लेकर अपने सपनो को एक नई उड़ान दे सकते हो, आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाली हू, की आप Paytm Personal Loan कैसे ले, Paytm Personal Loan कौन-कौन ले सकता हैं, Paytm Personal Loan कितने रूपए तक का मिल सकता हैं, Paytm Personal Loan पर कितने प्रतिशत का ब्याज लगेगा, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्कता पड़ेगी, Paytm Personal Loan लेने के फायदे क्या-क्या है, Paytm Personal Loan क्यों ले, ये सब कुछ आज आप इस पोस्ट के जरिए जानने वाले हैं। तो चलिए बिना किसी देर के जान लेते है।

Paytm से पर्सनल लोन कैसे ले2

पेटीएम क्या है? (What is Paytm)

दोस्तो Paytm Personal Loan लेने से पहले मैं आपको थोड़ा सा Paytm के बारे मे बता दू, Paytm (पेटीएम), जिसका पूरा नाम “Pay Through Mobile” है. (क्या आपको ये पता था?) एक Indian Electronic Payment Company है. पेटीएम के संस्थापक (Founder) माननीय “विजय शेखर शर्मा” है|

पेटीएम को इसकी Parent Company (मालिक) “One97 Communication Limited” द्वारा अगस्त 2010 को एक Online Mobile Recharge Website के रूप में लॉन्च किया गया था. लेकिन, आज पेटीएम एक Payment Bank बन गया है. पेटीएम द्वारा आप किसी से पैसे मंगवा भी सकते हो और भेज भी सकते हो, कहने का मतलब है की आप Paytm की मदद से कही पे भी इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हो, चाहे वो ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, जैसे किसी करियाणा की दुकान पर , फ्लिपकार्ट, जोमेटो, स्विग्जी, उबर। इसके अलावा Paytm की मदद से आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हो, मूवी की टिकट खरीद सकते हो, पानी का बिल, गैस का बिल, बिजली का बिल भर सकते हो।

Paytm Personal Loan कितना मिलेगा?

2 मिनट में 2 लाख का Personal Loan, Paytm दे रहा है शानदार सुविधा

दोस्तो अगर आप  Paytm यूज़ कर रहे है तो आपके लिए Paytm खुशखबरी ले के आया है| जी हाँ दोस्तों ये बात सही है आप लोग यहाँ से पुरे 2 लाख रूपए का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हो।

Paytm Personal Loan पर कितना ब्याज लगेगा?

दोस्तों किसी भी लोन को लेने से पहले उसका ब्याज दर जरूर पता कर लेना चाहिए| तो चलिए बताते है Paytm Personal Loan पर जो ब्याज देना होगा वो कितना देना होगा| दोस्तों यह पर आपको कम से कम 0.09% और ज्यादा से ज्यादा 13% तक देना पढ़ सकता है।

इसे भी पढ़े – Google Pay Loan Kaise Le : गूगल पे लोन कैसे ले 2021 – Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain

Paytm Personal Loan कितने समय के लिए मिलेगा?

दोस्तों किसी भी लोन को लेने से पहले कितने समय लगेगा यह बात जरूर पता कर लेना चाहिए| तो चलिए बताते है Paytm Personal Loan आपको कितना समय देता है| दोस्तों यहाँ पर 4 महीनो से लेकर 36 महीने तक का समय देता है लोन को वापिस चुकाने के लिए।

Paytm Personal Loan के क्या-क्या फायदे है?

  1. यह बिल्कुल 100% ऑनलाइन है। अपको कही भी किसी भी ऑफिस में जाने की जरूरत नहीं है।
  2. इसमें आपको इंस्टेंट आपके बैंक खाते में मिल जाता है।
  3. इसमें आप कभी भी कही से भी आवेदन कर सकते हो।
  4. इसमें जब भी आप लेते हो तो आपको किसी भी तरीके की क्रेडिट हिस्ट्री नही देनी होती।
  5. इसमें बहुत ही कम दस्तावेज पर लोन मिल जाता हैं।
  6. इसमें लोन लेने से आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है।
  7. इसमें आपको बहुत ही कम ब्याज पर Personal Loan मिल जाता है।
  8. यह आपको ज्यादा अमाउंट भी देता है।

Paytm Personal Loan का आप कहां पर इस्तेमाल कर सकते हो?

  • इसका इस्तेमाल आप शादी के लिए भी कर सकते हो।
  • इसकी मदद से आप नई बाइक खरीद सकते हो।
  • इसका इस्तेमाल आप नया फोन खरीदने के लिए भी कर सकते हो।
  • इसका इस्तेमाल आप फोन का रिचार्ज करने के लिए भी कर सकते हो।
  • इसका इस्तेमाल आप अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए कर सकते हो।
  • इसका इस्तेमाल ट्रेवलिंग और हॉलीडे के लिए कर सकते हो।

Paytm Personal Loan कौन-कौन ले सकता हैं?

  • सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होने चाहिए।
  • फिर उसके बाद आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • और फिर कोई कमाई का जरिया होना चाहिए।

Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन-कौन सी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी?

  1. पैन कार्ड (pan card)
  2. आधार कार्ड (Aadhar card)
  3. आपके पास एक चालू बैंक खाता (current bank account) होना चाहिए।

Paytm Personal Loan कैसे लेते है?

  • दोस्तों सबसे पहले आपको Paytm एप को प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • फिर इसके बाद आपको अपना फोन नम्बर (phone number) डालकर इसके अंदर रजिस्टर (register) कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Paytm में पर्सनल लोन सर्च (search) कर लेना है।
  • फिर इसके बाद आपको पर्सनल लोन का एक ऑप्शन नजर आएगा, उस पर क्लिक(click) कर लेना है।
  • इसके बाद आपको जितनी लोन की आवश्यकता है उतना लोन आपको चुन लेना है।
  • फिर इसके बाद इसमें आपको अपनी पर्सनल जानकारी डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको अपनी दस्तावेज अपलोड (upload) कर देने है।
  • फिर इसके बाद आपको उस बैंक खाते की जानकारी डाल देनी है जिसमे आपको लोन लेना है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यू (review) में चली जायेगी।
  • फिर इसके बाद आपको कंपनी की तरफ से एक कॉल (call) आएगा।
  • इसके बाद आपका जो लोन है वो अप्रूव(approved) हो जाएगा।
  • फिर इसके बाद आपको लोन के पैसे आपके बैंक खाते में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़े – Realme Paysa से लोन कैसे लें?

पेटीएम लोन कस्टमर केयर का नंबर (Paytm Loan Customer Care Ka Number)

दोस्तों अगर आप Paytm Loan लेने में किसी भी पॉइंट पर फांसते है तो आप Paytm Loan के Customer Care पर जा सकते है| यह पेटीएम ग्राहक की  सेवा लिए 24*7 उपलब्ध है। वर्तमान में, हेल्पलाइन अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध है।

यदि आपको Paytm App या पेटीएम लोन से सम्बंधित किसी भी सहायता के लिए Paytm Customer Care Number पर बात कर सकते है। टीम प्राथमिकता के आधार पर आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेगी और हमारी ओर से आवश्यक किसी भी सहायता के लिए आपसे संपर्क करेगी।

Bank, Wallet & Payment

0120-4456-456

Paytm Mall Shopping Orders

0120-4606060

Travel and Hotels

0120-4880-880

Conclusion:

आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा हमने Paytm Personal Loan से जुड़ी सारी जानकारी आपको देना चाहता हूँ हमने पूरी कोशिश की है कि अपने आसान शब्दों में Paytm Personal Loan से जुड़ी सारी जानकारी आपको दे| अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी है दिक्कत इस पोस्ट में दिखती हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें जरूर बता सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि जल्दी से जल्दी आपको रिप्लाई करें धन्यवाद आपका दिन बहुत अच्छा हो|

Leave a Comment

x