Indian bank personal loan: Indian bank personal loan apply kaise kare - इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? - LoanIndian Indian bank personal loan: Indian bank personal loan apply kaise kare - इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? - LoanIndian

Indian bank personal loan: Indian bank personal loan apply kaise kare – इंडियन बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे, Indian Bank Personal Loan कैसे ले। Indian Bank ने भारत के बैंक बाजार में अच्छा जगह बनाया है और आज Indian Bank के लाखो ग्राहक है।

तो आप को हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और आप लोग अगर पर्सनल लोन लेते हैं तो कौन कौन से डाक्यूमेंट्स या चीजों की जरूरत पड़ सकती है तो दोस्तों आप सभी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िए ताकि आप लोग को पता चल सके Indian Bank से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करते हैं यह बेहद ही आसान है और बहुत जल्दी ही मिल सकता है|

आज हम इस पोस्ट में वह सारी बातें बताएंगे जो कि Indian Bank से आप लोन के लिए कैसे आवेदन डाल सकते हो, Indian Bank से लोन लेने के आपको किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Indian Bank से लोन कौन – कौन ले सकता है, Indian Bank से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है, Indian Bank से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, Indian Bank से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन को वापस चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलेगा, Indian Bank से लोन लेने के क्या – क्या फायदे है, Indian Bank से ही आप लोग लोन क्यों लेंगे ये सब आज आप लोग इस पोस्ट के जरिये जानने वाले हो, तो चलिए जानते है।

बैंक पर्सनल लोन क्या है3

Indian bank personal loan ( इंडियन बैंक पर्सनल लोन क्या है?)

Table of Contents

Indian Bank Personal Loan कैसे ले। Indian Bank ने भारत के बैंक बाजार में अच्छा जगह बनाया है और आज Indian Bank के लाखो ग्राहक है। और इंडियन बैंक बहुत ही सरल और कम कागजी कार्यवाही पर पर पर्सनल लोन देता है ! यह बैंक नौकरीपेशा और स्व रोजगार लोगो को भी लोन देता है यह बैंक आपकी आवश्यकता के अनुसार लोन देता है ! यह बैंक लोन राशि को वापस चुकाने के लिए भी काफी समय देता है जिस कारण आप लोन राशि को आसानी से जमा करवा सकते हो ! और यह बैंक पर्सनल लोन के लिए काफी आकर्षक सुविधा उपलब्ध करवाता है!

Indian Bank Personal Loan Kitan Deta Hai (इंडियन बैंक कितनी लोन राशि देता है?)

दोस्तों बैंक में लोन लेने से पहले आपको यह पूरी तरह से जांच कर लेनी चाहिए कि बैंक कितना लोन राशि दे रहा है, तो चली इस इंडियन बैंक के बारे में बताते हैं की लोन राशि कितना देगा| 

Indian Personal Loan Bankआपको कम से कम 50 हजार और अधिकतम 10 लाख तक का लोन प्रदान करता है

इसे भी पढ़े – Axis Bank Se Loan Kaise Le : एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

Indian Bank Personal Loan Interest Rate (इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?)

दोस्तों अब बात करते हैं दोस्तों indian bank personal loan  लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा ! इस बैंक से लोन लेने पर आपको कम से कम 9.05% और अधिकतम 13.65% का ब्याज देना होगा ! indian bank personal loan लेने के लिए ऑफलाइन(Offline/Bank में आवेदन कैसे करें?

इंडियन बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट 2021 

  • इंटरेस्ट रेट(Interest Rate): 9.05 से शुरू
  • लोन अवधि (Loan Tenure): 3 years 
  • प्रोसेसिंग शुल्क (Processing Fee): 05% of Loan Sanctioned+ Taxes  
  • कौन कौन लोगआवेदन कर सकते है: भारती निवासी,स्व-नियोजित पेसेबर, वेतन भोगी व्यक्ति

इंडियन बैंक पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट

  • इंडियन बैंक क्लीन लोन:10.65% से 11.25%
  • इंडियन बैंक पर्सनल लोन: 12.20% से 12.95%
  • इंडियन बैंक होम लोन कॉम्बो: 10.65 %

 Indian Bank Personal Loan Kitne Time Ke Liye Deta Hai (इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लेने पर लोन राशि वापस चुकाने के लिए कितना समय मिलेगा?)

दोस्तों बात करते हैं इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लेने पर आपको लोन राशि कितने समय बाद जमा करवानी है इस बैंक से लोन (Indian bank personal loan) लेने पर आपको कम से कम 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीने तक का समय मिलेगा!

Indian bank personal loan documents (इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी?)

बैंक पर्सनल लोन क्या है1
  1. सबसे पहले 4 पासपोर्ट साइज फोटो
  2. ID Proof – पैन कार्ड,वोटर आईडी,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस
  3. Address Proof – पासपोर्ट,मूल निवास,लाइट बिल पिछले 3 महीने का, राशन कार्ड
  4. Income Proof – पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट,सैलरी स्लिप
  5. स्व रोजगार आवेदक को ITR Return फाइल 3 वर्ष की देनी होगी
  6. नौकरी पेशा आवेदको को फॉर्म 16/ITR पिछले 2 वर्ष तक का!

Indian Bank Personal Loan Eligibility (इंडियन बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?)

  1. सबसे पहले भारत के नागरिक होना चाहिए !
  2. indian bank personal loan लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए !
  3. आवेदक का सिबिल स्कोर (Cibil Score) 650 से अधिक होना चाहिए !
  4. हर महीने की सैलरी कम से कम 20000 रुपए होनी चाहिए !
  5. जो आवेदक स्व रोजगार/खुद का बिजनेस है उनको अपने व्यवसाय का 2 वर्ष का लाभ रिकॉर्ड बताना पड़ेगा!

Indian Bank Personal Loan  Offline Apply Kaise Kare (इंडियन बैंक पर्सनल लोन ऑफलाइन/बैंक में आवेदन कैसे करें)

  • सबसे पहले आपको आपने नजदीकी बैंक शाखा (bank branch) में जाना है और बैंक मैनेजर (bank manager)से लोन योजना और लोन के बारे में बात कर लेनी है!
  • उसके बाद आप बैंक से एक एप्लीकेशन फॉर्म (application form) लें और उसे अच्छी तरह से भर ले !
  • एप्लीकेशन फॉर्म (application form) भरने के बाद आपको अपने सभी दस्तावेज एप्लीकेशन फॉर्म के साथ संलग्न कर देने है !
  • इसके बाद आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म (application form) को बैंक अधिकारी को जमा करवा दे !
  • अब इंडियन बैंक द्वारा आपके दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा और अगर आप लोन लेने के योग्य होते है तो आपका लोन अप्रूव (loan approval) कर दिया जाता है !
  • इंडियन बैंक द्वारा आपके लोन अप्रूव (loan approval) की जानकारी आपको कॉल करके दे दी जाती है ! और इंडियन बैंक द्वारा आपकी लोन राशि को आपके बैंक खाता में भेज दी जाती है!

Bank Personal Loan ke Liye Online Kaise Karen (इंडियन बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?)

  • सबसे पहले आपको Indian Bank की ऑफिशियल वेबसाइट (official Website) पर जाना है और अपने नजदीकी बैंक शाखा को चुनना है !
  • इसके बाद आपको इस वेब को ओपन करना है और पर्सनल लोन (indian bank personal loan) को सलेक्ट कर लेना है !
  • फिर आपको जितना लोन चाहिए वो लोन राशि सबमिट कर देनी है !
  • इस प्रोसेस के बाद आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट अपलोड (document Upload) कर देने है !
  • आपके डॉक्यूमेंट अपलोड (document Upload) करके एप्लीकेशन को सबमिट कर देना है !
  • यह करने के बाद इंडियन बैंक द्वारा आपके डॉक्यूमेंट और एजिबिलिटी (documents and eligibility) का सत्यापन करेगी !
  • अब अगर आप लोन लेने के योग्य होते हो तो इंडियन बैंक द्वारा आपका लोन अप्रूव (loan approved) कर दिया जाता है !
  • इंडियन बैंक द्वारा आपकी लोन राशि आपके बैंक खाता में ट्रांसफर (transferred) कर दी जाती है !

इसे भी पढ़े – Indusind Bank Se Loan Kaise Le

Indian Bank Personal Loan Customer Care | इंडियन बैंक पर्सनल लोन कस्टमर केयर

बैंक पर्सनल लोन क्या है2
  • Toll-Free Number:  1800 425 4422  and1800 425 O0 O00
  • Email ID: indmail@indianbank.co.in
  • Indian Bank, Corporate Office,
  • PB No: 5555, 254-260, Avwai Shanmugam Salai, Royapettah, Chennai 600 014
  • Phone number of the corporate office: 044 28134300

Indian Bank Personal Loan Application start kaise kare (इंडियन बैंक पर्सनल लोन एप्लीकेशन स्टार्ट कैसे करें)

  1. दोस्तों इंडियन बैंक से पर्सनल लोन ( Indian Bank Personal Loan) का स्टेटस (status) जानने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें| 
  2. सबसे पहले इंडियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट(official website) पर जाएं इसके बाद लिंक पर क्लिक (click) करें| 
  3. और ऑनलाइन सर्विस को छूने ऑनलाइन सर्विस के तहत लोन एप्लीकेशन स्टार्ट पर क्लिक (click)करें| 
  4. उसके बाद रेफरेंस नंबर (reference number) और पासवर्ड (password) दर्ज करें| और उसके बाद कैप्चा कोड भी दर्ज करें| 
  5.  जैसे कि आप के लोन आवेदन की स्थिति जानने के लिए फोटो पर दिखाया जाता है| 

Conclusion:

आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा हमने Indian Bank बैंक से जुड़ी सारी जानकारी आपको देना चाहता हूँ हमने पूरी कोशिश की है कि अपने आसान शब्दों में Indian Bank बैंक से जुड़ी सारी जानकारी आपको दे अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी है दिक्कत यह पोस्ट में दिखती हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें जरूर बता सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि जल्दी से जल्दी आपको रिप्लाई करें धन्यवाद आपका दिन बहुत अच्छा हो|

Leave a Comment

x