दोस्तों आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे, IndusInd Bank Personal Loan कैसे ले। IndusInd Bank ने भारत के बैंक बाजार में अच्छा जगह बनाया है और आज IndusInd bank के लाखो ग्राहक है।
तो आप को हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और आप लोग अगर पर्सनल लोन लेते हैं तो कौन कौन से डाक्यूमेंट्स या चीजों की जरूरत पड़ सकती है तो दोस्तों आप सभी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िए ताकि आप लोग को पता चल सके IndusInd bank से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करते हैं यह बेहद ही आसान है और बहुत जल्दी ही मिल सकता है|
आज हम इस पोस्ट में वह सारी बातें बताएंगे जो कि IndusInd bank से आप लोन के लिए कैसे आवेदन डाल सकते हो, IndusInd bank से लोन लेने के आपको किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, IndusInd bank से लोन कौन – कौन ले सकता है, IndusInd bank से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है, IndusInd bank से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, IndusInd bank से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन को वापस चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलेगा, IndusInd bank से लोन लेने के क्या – क्या फायदे है, IndusInd bank से ही आप लोग लोन क्यों लेंगे ये सब आज आप लोग इस पोस्ट के जरिये जानने वाले हो, तो चलिए जानते है।
Indusind Bank से कितना लोन मिलेगा?
दोस्तों IndusInd bank में कम से कम 50,000 और ज्यादा से 15 लाख का लोन देता है। कितना पर्सनल लोन मिलेगा ये आपके इनकम, सिबिल स्कोर, प्रोफाइल और रीपेमेंट कैपेसिटी पे निर्भर करता है.
इसे भी पढ़े – Axis Bank Se Loan Kaise Le : एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?
IndusInd Bank से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
दोस्तों Indusind Bank से मिलने वाले लोन को भरने के लिए आपको 12 महीनो से लेकर 60 महीनो तक का समय मिलेगा।
IndusInd Bank से ब्याज कितना लगेगा?
जैसा की दोस्तों देखा गया है, Indusind बैंक में मिलने वाले लोन अमाउंट पर आपको 10.49% – 20% ब्याज सालाना यह बैंक लगाती|
IndusInd Bank से लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- ID Proof
- Address Proof
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
- Income Related Documents
IndusInd Bank लोन कौन – कौन ले सकता है?
- दोस्तों आपकी कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 60 साल होनी चाहिए।
- दोस्तों आपकी न्यूनतम आय 25 हजार रुपया महीना होनी चाहिए।
- दोस्तों आपका सिविल स्कोर 650 से ज्यादा होना चाहिए।
IndusInd बैंक से क्यों लें?
- दोस्तों आप कही से भी और कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- यहाँ से आपका लोन बोहोत जल्दी अप्रूव हो जाता है।
- दोस्तोंआप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीको से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
- दोस्तोंआप लोन अमाउंट का उपयोग कही पे भी कर सकते है।
- मुश्किल समय में यहाँ से लिया गया लोन आपकी बोहोत ज्यादा मदत कर सकता है।
IndusInd Bank से लोन कैसे लें?
- दोस्तों सबसे पहले आपको Indusind बैंक की website पे लॉगिन करना है।
- दोस्तों इसके बाद आपको अपनी पर्सनल प्रोफ़ेशनल फाइनेंसियल ये सारी जानकरी डालनी है।
- दोस्तों फॉर्म जमा करने के बाद बैंक की तरफ से आपको कन्फर्म किया जायेगा की आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं।
- दोस्तों उसके बाद आपको अपने जरुरी दस्तावेज अपलोड करने है।
- दोस्तों उसके बाद अगर आप लोन के लिए eligibile होंगे तो लोन अमाउंट आपको आपके अकाउंट में मिल जाएगी।
इसे भी पढ़े – HDFC Bank se Loan Kaise Le :एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे लें?
IndusInd Bank Contact Details & IndusInd Bank Customer Care Number
IndusInd Bank से अगर आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है या आपको लोन लेने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप निम्न प्रकार से IndusInd Bank टीम से Contact कर सकते हैं –
E-mail ID – premium.care@indusind.com
Toll-Free Number: 1860 267 7777
Official Website – https://www.indusind.com/
Application – IndusInd App
Conclusion:
आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा हमने Indusind बैंक से जुड़ी सारी जानकारी आपको देना चाहता हूँ हमने पूरी कोशिश की है कि अपने आसान शब्दों में Indusind बैंक से जुड़ी सारी जानकारी आपको दे अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी है दिक्कत यह पोस्ट में दिखती हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें जरूर बता सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि जल्दी से जल्दी आपको रिप्लाई करें धन्यवाद आपका दिन बहुत अच्छा हो |