Bank Of Baroda Se Loan Lene Ke Liye : बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले – Bank of Baroda Personal Loan Online Apply - LoanIndian Bank Of Baroda Se Loan Lene Ke Liye : बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले – Bank of Baroda Personal Loan Online Apply - LoanIndian

Bank Of Baroda Se Loan Lene Ke Liye : बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे ले – Bank of Baroda Personal Loan Online Apply

Bank Of Baroda एक बहुत ही लोकप्रिय बैंक है इस बैंक की सबसे खास बात यह है कि आप इस बैंक में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं जैसे कि आप सभी शायद ही जानते होंगे बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं|

तो आप को हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं और आप लोग अगर पर्सनल लोन लेते हैं तो कौन कौन से डाक्यूमेंट्स या चीजों की जरूरत पड़ सकती है तो दोस्तों आप सभी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िए ताकि आप लोग को पता चल सके  Bank Of Baroda से लोन लेने के लिए कैसे आवेदन करते हैं यह बेहद ही आसान है और बहुत जल्दी ही मिल सकता है|

आज हम इस पोस्ट में वह सारी बातें बताएंगे जो कि  Bank Of Baroda से आप लोन के लिए कैसे आवेदन डाल सकते हो, Bank Of Baroda से लोन लेने के आपको किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Bank Of Baroda से लोन कौन – कौन ले सकता है, Bank Of Baroda से आपको कितने रूपए तक का लोन मिल सकता है, Bank Of Baroda से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, Bank Of Baroda से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन को वापस चुकाने के लिए आपको कितना समय मिलेगा, Bank Of Baroda से लोन लेने के क्या – क्या फायदे है, Bank Of Baroda से ही आप लोग लोन क्यों लेंगे ये सब आज आप लोग इस पोस्ट के जरिये जानने वाले हो, तो चलिए जानते है।

Bank of Baroda Recruitment for 511 Various Posts 2021

Bank Of Baroda से कितना लोन मिलेगा?

दोस्तों, बैंक ऑफ बड़ौदा यहां कम से कम 10,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दे सकता है।

Bank Of Baroda से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?

दोस्तों आप आज के इस समय में अगर कैसे भी Loan Application या बैंक से लोन ले रहे तो आपको इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की आप जो लोन ले रहे हो उस लोन को वापस चुकाने का जो समय है आपको कितना मिल रहा है क्योंकि दोस्तों अगर आपको लोन वापस भरने का जो समय है वो कम मिलेगा तो आप लोग क्या पता समय पर उस लोन को ना चूका पाओ इसलिए अगर दोस्तों यहाँ पर में बात करू Bank Of Baroda की तो आपको यहाँ से कम से  कम 4 महीने मिलेंगे और ज्यादा से ज्यादा 60 महीने भरने के लिए दिए जा सकते हैं यह वापस, जो मेरे अनुसार काफी सही है।

इसे भी पढ़े – Axis Bank Se Loan Kaise Le : एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

Bank Of Baroda से पर कितना ब्याज देना होगा?

दोस्तों, Bank Of Baroda में कम से कम 10% और ज्यादा से ज्यादा 22% हर साल का ब्याज देना पड़ सकता है।

Bank Of Baroda से लोन लेने के फायदे क्या – क्या है?

bank of baroda1
  • यहाँ पर आपको कम ब्याज पर लोन मिल जाता है।
  • यहाँ से आपको काफी कम दस्तावजों पर लोन मिल जाता है।
  • यहाँ से आपको ज्यादा दिनों के लिए लोन मिल जाता है।
  • ये आपको ज्यादा अमाउंट का लोन देना है।
  • ये 95% ऑनलाइन है आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है।

Bank Of Baroda से कौन – कौन लोन ले सकता है।

अब बात आती है की कौन – कौन से लोग Bank Of Baroda से Personal Loan ले सकते है, यहाँ पर जो सबसे पहली चीज है वो है:

  1. आप जिनके भी नाम से लोन लेना चहाते है उनका कही न कही जॉब होना जरूरी है चहाए Private Limited Companies, Public Sector Undertaking, Including Central, State and Local Bodies यानी के उनका जॉब होना जरूरी है।
  2. साथ में दोस्तों अगर बात करे उम्र के तो आप जिनके नाम पर भी लोन लेना चहाते है उनकी उम्र २१ – ६० साल होना जरूरी है।
  3. वही दोस्तों आप इनके नाम से भी लोन ले रहे हो उनकी नौकरी कम से कम २ साल पुराने होना जरूरी है और अभी जहाँ वो नौकरी कर रहे है, वहाँ कम से कम १ साल से नौकरी कर रहे होने जरूरी है।
  4. साथ में दोस्तों उनका सैलरी अकॉउंट Bank Of Baroda में तो उनकी इनकम कम से कम २५०० रूपए महीना होनी जरूरी है और उनका सैलरी अकाउंट Bank Of Baroda में नहीं है तो उनकी इनकम कम से कम ५०००० रूपए महीना होनी जरूरी है।

Bank Of Baroda से लोन लेते समय किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

bank of baroda2

दोस्तों आपको Bank Of Baroda से लोन लेते समय किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. आपको Identity Proof देना होता है जिसमे की आप (Passport/Voter ID Card/Driving License/Aadhar Card/Pan Card) कॉपी दे सकते हो
  2. Address Proof देना होता है जिसमे की आप (Passport/Voter ID Card/Driving License/Aadhar Card/Pan Card) कॉपी दे सकते हो
  3. आपको Latest ३ Month Bank Statements या आप अपनी पासबुक का फोटो कॉपी देना होता है ६ महीनों का
  4. यहाँ पर आपको Two Month Latest Salary Slip देना होता है

तो दोस्तों ये सब दस्तावेज देने होते है Bank Of Baroda से लोन लेने के लिए

इसे भी पढ़े – HDFC Bank se Loan Kaise Le :एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे लें?

Bank Of Baroda Loan Apply Online (Bank Of Baroda से लोन कैसे मिलेगा?)

  • सबसे पहले आपको Bank Of Baroda की वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपको इसमें लोन वाले ऑप्शन को देखना है।
  • इसके बाद आपको पर्सनल लोन को चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी इसमें डालनी है।
  • इसके बाद आपको अपने काम की जानकारी डालनी है।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावजों को इसमें अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको बैंक की तरफ से आपको एक कॉल आएगा।
  • इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • इसके बाद आप इस लोन का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हो।

Conclusion

आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा हमने Bank Of Baroda से जुड़ी सारी जानकारी आपको देना चाहता हूँ हमने पूरी कोशिश की है कि अपने आसान शब्दों में Bank Of Baroda से जुड़ी सारी जानकारी आपको दे अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी है दिक्कत यह पोस्ट में दिखती हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें जरूर बता सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि जल्दी से जल्दी आपको रिप्लाई करें धन्यवाद आपका दिन बहुत अच्छा हो |

Leave a Comment

x