आज फिर स्वागत करते हैं आपका एक नए पोस्ट के साथ दोस्तों इस महंगाई के जमाने जैसा कि आप सोचते हैं लोन पाना कितना mushkil है तो दोस्तों आज हम आपको यही बताने है कि आप लोग गलत सोचते हैं इस समय लोन पाना बहुत आसान है वह भी इतना आसान है कि आप अपने घर बैठे लोन ले सकते हैं वह भी बहुत आसानी से| यह बैंक लोन ऐप्प hai| शुरू करते हम लोग बंधन बैंक से जुड़ी सारी जानकारी आपको बताना इस पोस्ट में आखिरी तक जुड़े रहेंगे क्योंकि आज हम step by step information देने वाले हैं जैसा कि बंधन बैंक क्या है? बंधन बैंक कितना लोन देता है? बंधन बैंक कितना इंटरेस्ट रेट लगाता है? यह एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए? बंधन बैंक से लोन पाने के लिए कैसे अप्लाई करें? बंधन बैंक लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?
बंधन बैंक क्या है?
यह एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है इसका स्थापना 2015 में हुआ है सिर्फ 5 साल हुआ है बंधन बैंक को आए और यह बैंक बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा है इस बैंक की सर्विस बहुत अच्छी है इस बैंक में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने वाली है बंधन बैंक का हेड क्वार्टर वेस्ट बंगाल में है यानी कोलकाता में है वेस्ट बंगाल के लोगों को इस बैंक से लोन लेने के लिए बहुत आसानी होगा|
क्योंकि वेस्ट बंगाल में इसके ब्रांच बहुत ज्यादा होंगी यह बैंक आपको door to door service भी प्रोवाइड करता है इसमें यह होता है कि आपको घर बैठे अपना काम कर सकते हैं जैसे की केवाईसी हो गया बैंक में पैसे डिपॉजिट करना हो बहुत सर्विस है ऐसी ही सर्विस बैंक को और प्रोवाइड करना चाइये इससे बैंक में भीड़ काम होगी और कस्टमर को भी जल्दी मदद मिलेगी|
आपको बंधन बैंक कितने दिनों के लिए लोन दे सकता है?
आपको पता होगा और बैंक में 1 मंथ से 12 मंथ तक का समय देता है लोन का भुगतान करने के लिए लेकिन बंधन बैंक में ऐसा बिल्कुल नहीं है या बैंक आपको 2 साल का समय देता हैइसी समय के बीच में आपको पैसों का भुगतान करना है अगर आप नहीं कर पाते हैं या बैंक आप भी इंटरेस्ट लगा देती है|
बंधन बैंक कितना लोन देता है?
दोस्तों बंधन बैंक आपको बहुत ज्यादा लोन देता है वह भी बहुत ही कम से कम process में आपको पास 50,000 से लेकर 500000 तक आसानी से लोन देता है वह भी कम से कम document पर घर बैठे ही यहां लोन आपको आसानी से प्राप्त हो सकता है|
बंधन बैंक लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगाती है?
यदि आप किसी भी कंपनी से लोन लेते हैं एक बार उसका इंटरेस्ट रेट जरूर पता कर ले कोई भी लोन पर बिजनेस लोन हो पर्सनल लोन हो या फिर फाइनेंसियल दोस्त बंधन बैंक लोन पर15% इंटरेस्ट रेट लगाती है इंटरेस्ट जानना बहुत जरूरी है आपको यदि आप लोन लेते कंपनी से फिर आप लोग वापस नहीं कर पाते हैं तो आपको इंटरेस्ट रेट भी भरना पड़ेगा|
डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे यह लोन पाने के लिए?
- आधार कार्ड इसका नंबर पैन कार्ड से लिंक हो
- पैन कार्ड
- सैलरी स्लिप और पासबुक जिसमें एंट्री लास्ट मंथ की गई हो वह देना पड़ेगा
- फोटो
- इसके बाद बैंक एड्रेस वेरीफाई करेगा फिर अगर आप एलिजिबल है तो यह लोन आपको मिल जाएगा
एलिजिबिलिटी यह लोन पाने के लिए?
- पहली और सबसे जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आपको भारत का नागरिकता प्राप्त होना चाहिए|
- 21 वर्ष से 23 वर्ष आपका उम्र होना चाहिए या लोन लेने के लिए|
बंधन बैंक से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
- सबसे पहले लोन लेने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं या फिर ऐप्प फोन में डाउनलोड कर ले|
- वेबसाइट पर जाने के बाद पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर जो जो जानकारी पूछी गई हो उसे फील कर दे जितना लोन चाहिए यह सब भी भर दे |
- जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन रिव्यु के लिए चली जाएगी|
- अगर सारी आपकी जानकारी सही होगी तो आपको अप्रूवल मिल जाएगा|
- कुछ समय के बाद आपको बैंक से कॉल आएगा|
- उसके बाद लोन अप्रूव हो जाएगा पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा|
Conclusion
आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा हमने बंधन बैंक से जुड़ी सारी जानकारी आपको देनी चाहिए हमने पूरी कोशिश की है कि अपने आसान शब्दों में बंधन बैंक से जुड़ी सारी जानकारी आपको दे अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी है दिक्कत यह पोस्ट में दिखती हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें जरूर बता सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि जल्दी से जल्दी आपको रिप्लाई करें धन्यवाद आपका दिन बहुत अच्छा हो |