Paisa Kaise Kamae | ऑनलाइन घर बैठे कमाने का सबसे आसान तरीका [2023]

नमस्कार दोस्तों जिंदगी के मरमरा में पैसा ना होने के कारण दुख तकलीफ बढ़ती जाती है आप सभी को पता है सरकारी नौकरी पाना कितना मुश्किल है तब आदमी सोचता है की कही एक अच्छी प्राइवेट जॉब मिल जाती उनकी जिंदगी आसान हो जाता लेकिन सह से शाम तक ही काम करने के बाद भी प्राइवेट जॉब में ज़िन्दगी सही से नहीं बिता पते है सुकून और चैन खत्म हो जता है यह लोग उदास डिप्रेशन में चले जाते हैं लोगों की जिंदगी और भी बदतर हो जाती है| जैसे की आप सब ही को पता है इंटरनेट पूरी दुनिया के लोगो को जोड़ दिया है इंटरनेट जोड़ने का ही नहीं बीएस काम करता है जोड़ने के साथ ही साथ लोगो को जानकर बना रहा है जिन लोगों के पास internet के अच्छी जानकारी है वह लोग घर बैठे इंटरनेट से महीने के लाखों रुपए कमाने के साथ-साथ पूरी दुनिया में इनका एक अलग पहचान बना सकते है| आप लोग घर बैठे अपने फैमिली के साथ खुशी से नौकरी के तुलना में 4-5 गुना या इससे अधिक महीने के online se Paisa कमा सकते है इस पोस्ट में आपको Internet se Paisa Kaise kamae 2023, Paisa Kaise Kamae, paise kaise kamaye,online paise kaise kamaye,online paise kaise kamaye mobile se,mobile se paise kaise kamaye,paise kaise kamaye ghar baithe,paisa kaise kamae,paise kaise kamaye app se,online paisa kaise kamaye,paise kaise kamaye online,paisa kamane wala app 2023,ghar baithe paise kaise kamaye,paisa kaise kamae mobile se,mobile se paisa kaise kamae,paisa kaise kamae ghar baithe बताऊंगा |

Internet se paise kamane का मतलब यह बिल्कुल नहीं होता कि हमें इंटरनेट चलाने से पैसा मिल जाएगा. इंटरनेट चलने से शरीफ आपका mb खर्च होगा | इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए internet ke google पर मौजूद तमाम website, application पर काम करने से ही paisa kamai होती है. online Paisa kamane ke liye sabse popular website yotube, blogging, facebook, amazon इत्यादि है. इसके अलावा affiliate marketing online से पैसा कमा सकते है यदि आप ऐसा सोच रहे हैं कि इंटरनेट से पैसा कमाई नहीं होती है. तो आप बिल्कुल गलत है मेरे दोस्त इंटरनेट से पैसा कमाए होती है मैं दावे के साथ कहता हूं.

Blogging Se Paisa Kaise Kamaye | ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए

Blogging 1

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए: यदि आपको कोई भी चीज के बारे में article लिखने में माहिर है तो आप Blogging से आसानी से पैसा कमा सकते हैं. अब आपके मन में आ रहा होगा की यह Blogging क्या होता है तो दोस्तों इंटरनेट के माध्यम से Wordpres या blogger पर सांझा करने वाले article को blog कहते है और इसी को Blogging कहते है अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि blogging se Paisa kaise kamae आइये जानते है blogging se Paisa kamane ke liye हमें किन-किन चीजों का जरूरत पढ़ती है.

  1. सबसे पहले आपके पास एक Gmail account होना जरूरी है.
  2. अगर आप फ्री में blogging सीखना चाहते हैं तो आप blogger.com पर काम कर के सिख सकते है
  3. अगर आपको online bloging करना है तो तोड़ा पैसा invest करना होता है domain और hosting के लिए. अगर आप अच्छा article लिखंगे तो blogger या फिर wordpres पर कमाई बराबर होता है. इसके लिए आपके पास लैपटॉप होना भी जरुरी है
  4. 1000 word से ज्यादा कि 15 से 20 आर्टिकल आप अपनी blogger or wordpres website पर लिख कर गूगल ऐडसेंस अप्लाई कर सकते हैं. अब आपकी पैसा कमाए शुरू हो जाएगा.
  5. अगर आप अच्छा article लिख रहे है तो आप दुसरो के वेबसाइट पे article लिखने के लिए पैसा भी ले सकते है

Youtube Se Paisa Kaise Kamaye | यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए

Youtube

यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए: आज के ज़माने में सायद है कोई इंसान होगा जो यूट्यूब ना जानता हो. यह फिर यूट्यूबत न चलने आता हो छोटे से छोटे बच्चो को भी yotube चलने और youtube वीडियो को बच्चों से लेकर बूढ़े तक अपने मोबाइल में देखते हैं. लेकिन इन्हें यह नहीं मालूम कि युटुब पर इतने सारे video क्यों डेल जाते हैं तो इसका एक ही मतलब है YouTube se Paisa Kamane के लिए youtube par इतने सारे video अपलोड किए जाते हैं.अब आपके मन में एक सवाल आया होगा YouTube par video upload Karke Paisa Kaise kamaya Ja sakta hai. जिस लोगों के अपलोड किए गए video पर ज्यादा views आता है वह ज्यादा पैसा कमाते हैं तो चलिए सीखते हैं. YouTube se paise kamne के लिए क्या क्या जरुरी है

  1. gmail account को youtube से जोड़ दे
  2. हफ्ते में तीन बार तीन या चार बार वीडियो अपलोड करें.
  3. यूट्यूब पर हमेशा original content और आपके द्वारा शूट किया गया वीडियो को अपलोड करें.
  4. यूट्यूब पर कभी भी दूसरों के video को अपलोड ना करें. आपका चैनल बंद हो सकता है
  5. आपकी यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 वॉच टाइम कंप्लीट होने पर आप Adsense से जोड़ें.

Facebook Se Paisa Kaise Kamaye | फेसबुक से पैसा कैसे कमाए

Facebook

फेसबुक से पैसा कैसे कमाए: आज के दौर में फेसबुक से पैसा कमाने के लिए सबसे बढ़िया अपॉर्चुनिटी है. Facebook तो हर इंसान चलना जनता होगा जिन लोगों को मालूम नहीं कि Facebook se Paisa Kaise kamae उन्हें इस आर्टिकल को पूरी पढ़नी चाहिए. फेसबुक पर सबसे ज्यादा लोग जुड़े होने के कारण यहां पर कोई भी पोस्ट आसानी से वायरल हो जाता है. फेसबुक से पैसा कमाने के लिए हमें क्या करना चाहिए इसकी जानकारी नीचे दिया गया है

  1. Facebook पर एक फेसबुक पेज क्रिएट करें.
  2. Facebook Page पर रोजाना video या फिर फोटो अपलोड करना चाहिए. ऐसा करने से आपकी फेसबुक पेज कर रैंकिंग नहीं घटेगी बल्कि बढ़ता चला जाएगा.
  3. फेसबुक पेज पर
  4. हमेशा ओरिजिनल कंटेंट डालें.
  5. आपकी फेसबुक पेज पर 10000 followers aur 60,000 हजार वॉच टाइम मिनट पूरी होने के बाद
  6. आपकी facebook page monitize के लिए ready हो जाएगा.

Affiliate Marketing Se Paisa Kaise Kamaye | एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए

Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कैसे कमाए: कंपनी द्वारा कमीशन मिलती है. अगर आप affiliate marketing facebook, blogging, youtube, printerest, telegram, जैसे वेबसाइट से किसी भी कंपनी का प्रोडक्ट ऑनलाइन या सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बेचते है affiliate marketing कहां जाता है. हमारे द्वारा किया गया शेयर किया गया कोई भी प्रोडक्ट कोई खरीद लेता है तो इसके बदले हमें कुछ कमीशन कंपनी द्वारा मिलती है

Game Se Paisa Kaise Kamaye | गेम से पैसा कैसे कमाए

Game

गेम से पैसा कैसे कमाए: दोस्तों गेम एक ऐसी जो लोग टाइम पास के लिए खेलते है लेकिन उनको क्या पता की उसी गेम से लोग लाखो कमा रहे रहे है अपने मोबाइल पर free fire, pupg जैसा game खेल के स्क्रीन रिकॉर्ड करके उसे यूट्यूब पर अपलोड कर के पैसा कमा सकते है अगर आपको नहीं आता हो गेम तो जो भी आपका दोस्तों हो जो गेम खेलता हो उससे रिकॉर्डिंग मांग लीजिये और यूट्यूब पे दाल दीजिये यूट्यूब पर गेमिंग वीडियो बहुत ज्यादा पॉपुलर होते है gaming video पर लाखों views आते हैं. आप भी gaming video को युटुब पर अपलोड करके युटुब चैनल मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं.

Conclusion:

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको Paisa Kaise Kamae इसके बारे में दी गई जानकारी बिल्कुल सही होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। दोस्तों अगर आपको यह पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आगे जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़ें-

Leave a Comment

x