Union Bank Personal Loan Kaise Le : Union Bank Personal Loan Se Loan Kaise Milega – Union Bank of India Personal Loan in Hindi 2022

दोस्तों, क्या आप किसी Private Company में नौकरी करते है? क्या आप यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है? अगर “हां” तो यह Article आपके लिए है| इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं कि यदि आप किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहे हैं तो आप कैसे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 15,00,000 रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं?

 तो दोस्तों आज मैं आपको जिस एप के बारे में बताने जा रही हू उसका नाम है Union Bank Personal Loan, दोस्तो आज हम जानेंगे की Union Bank Personal Loan से लोन के लिए कैसे आवेदन करे, Union Bank Personal Loan से कितना लोन मिलेगा,Union Bank Personal Loan  से लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेज लगे लगेंगे, Union Bank Personal Loan से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, तो ये सब हम आज की पोस्ट में पढ़ेंगे, तो चलिए आज की इस पोस्ट की शुरुआत करते है।

Union Bank Of India Restructures Loans Worth Rs 15,927 Crore Under Two  Recast Schemes, Majority In Retail

Union Bank Personal Loan क्या है 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया यह देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है. हमारी बैंक एक सूचीबद्ध इकाई है एवं बैंक के कुल शेयर पूँजी में भारत सरकार का 89.07 प्रतिशत हिस्सा है. हमारा बैंक, जिसका मुख्यालय मुबंई में है, का पंजीकरण 11 नवंबर, 1919 में एक लिमिटेड कंपनी के रुप में हुआ था. वर्तमान में, हमारे पास 9500+ देशीय शाखाएं, 13300+ एटीएम, 11700+ बीसी पॉइन्ट का नेटवर्क है एवं 75000+ कर्मचारियों के सहयोग से हम 120 मिलियन ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रहे हैं.

दोस्तों बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हें एकमुश्त राशि का भुगतान कर समान क्रय करने में परेशानी हो सकती है. परंतु हम मासिक आधार पर छोटी किश्तों का भुगतान आसानी से कर सकते हैं. ऐसे में यूनियन पर्सनल लोन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. यह आपको व्यक्तिगत खर्चों जैसे कि उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं आदि की खरीद हेतु ऋण लेने में मदद करता है.

इसे भी पढ़े – Yes Bank Se Personal Loan Kaise Le: Yes Bank Se Loan Kaise Liya Jata Hai – Yes Bank Personal Loan 2022

Union Bank Personal Loan से कितना लोन मिलेगा?

यदि आप Union Bank Personal Loan के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो Union Bank आपको कम से कम  12,00,000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा15,00,000 रूपए तक का लोन मिल जाता है।

Union Bank Personal Loan से लोन कितने समय के लिए मिलेगा?

दोस्तों Union Bank Personal Loan से लोन लेने पर हमे कम से कम 60 महीने (5 साल) का समय मिल जाता है।

Union Bank Personal Loan से कितने ब्याज पर लोन मिलेगा?

यदि Union Bank Personal Loan से लोन लेने पर हमे कम से कम 10.90% से लेकर 12%  तक का ब्याज लग जाता है।

इसे भी पढ़े – Axis Bank Se Loan Kaise Le : एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

Union Bank Personal Loan से लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?

  1. 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  2. यदि आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो ऑनलाइन फॉर्म या भरा हुआ लोन application फॉर्म|
  3. पहचान प्रमाण – जैसे: ड्राइविंग लाइसेंस, PAN Card, पासपोर्ट, Voter ID, आधार कार्ड|
  4. पता प्रमाण – जैसे: रेजिस्टर्ड Rent Aggrement, पासपोर्ट, पिछले तीन महीनों का utility बिल|
  5. आय प्रमाण – पिछले 2 वर्षों के फॉर्म 16 की कॉपी, 3 महीने की सैलरी स्लिप, वेतन क्रेडिट और किसी भी ईएमआई डेबिट को दर्शाने वाला 3 महीने का बैंक Statement|

Union Bank Personal Loan से कौन-कौन लोन ले सकता है?

  1. भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. 18 से ज्यादा आपकी उम्र होनी चाहिए।
  3. कमाई का जरिया होना चाहिए।

Union Bank Personal Loan से लोन लेने पर क्या-क्या फायदे है?

  • आपको 12,00,000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा15,00,000 रूपए तक का लोन प्रदान करता है|
  • 60 महीने (5 साल) तक का आपको समय मिल जाता है।
  • कम से कम 10.90% से लेकर 12%  तक का ब्याज लग जाता है।
  • 100% ऑनलाइन प्रोसेस है।
  • कोई भी कोलेटरल और गारंटर की जरूरत नही होती।
  • आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर कर दिए जाते है।

इसे भी पढ़े – Indusind Bank Se Loan Kaise Le

Union Bank Personal Loan से लोन कैसे ले?

  • दोस्तों आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पर्सनल लोन के लिए अपने नजदीकी यूनियन बैंक के ब्रांच में जाकर या उनके ग्राहक सेवा केंद्र पर कॉल करके भी आवेदन कर सकते हैं। ऑफ़लाइन apply करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
  • अपने नजदीकी यूनियन बैंक के ब्रांच में जाएं और जरूरी लोन अमाउन्ट, अपने पर्सनल डीटेल, व्यवसाय की जानकारी और अपने संपर्क नंबर के साथ Application form भरें।
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि लोन की पात्रता (Eligibility) के साथ-साथ लोन के ब्याज दर, terms & conditions के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस, Pre-Payment और Foreclosure charges के बारे में बताएंगे।
  • Loan Application Form और जरूरी documents जमा करने के बाद, आपको एक Apllication reference number मिलेगी। आप अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया पर्सनल लोन application की status को ट्रैक करने के लिए उसी नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
  • Documents verification के बाद, आपको लोन फॉर्म में sign करना होगा और जल्द से जल्द आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउन्ट ट्रैन्स्फर कर दिया जाएगा|

Union Bank Contact Details & Union Bank Customer Care 

Union Bank से अगर आपको किसी भी प्रकार की शिकायत है या आपको लोन लेने में कोई भी समस्या आ रही है तो आप निम्न प्रकार से Union Bank  टीम से Contact कर सकते हैं –

Conclusion:

हम पूरी कोशिश करते हैं कि आपको सारी जानकारी दे जिसकी आपकी जरूरत हो आशा करते आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा आज हम इस पोस्ट में बहुत सारी बातें जाने हैं जैसे कि यह ऐप आपको कितना लोन देगा कब तक लोन देगा क्या एलिजिबिलिटी है डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे और कैसे अप्लाई करें इसके बहुत सारे अच्छे हैं ऑनलाइन है और इसके लिए पैसे डायरेक्ट बैंकअकाउंट में ही आते हैं इस पोस्ट से आपको जरुर मदद मिला होगा अगर आपको किसी प्रकार की शिकायत है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्दी से जल्दी कोशिश करेंगे आपका रिप्लाई करने को धन्यवाद|

Leave a Comment

x