Meta ने फाइनली Meta AI भारत में लॉन्च कर दिया है. चैटजीपीटी,

Gemini को टक्कर देने के लिए कंपनी ने इसे WhatsApp, Facebook और Instagram के लिए रोलआउट कर दिया है. 

इसमें AI Assistant का सपोर्ट मिलेगा. इसकी मदद से यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी अपने आधे से ज्यादा काम निपटा सकते हैं.

इसे कंपनी ने भारत से पहले कई देशों में रोलआउट कर दिया था. अब भारत में भी यूजर्स इसका इस्तेमाल आराम से कर पाएंगे.

ये AI ChatGPT को टक्कर देते हुए यूजर्स के सभी सवालों के जवाब ऐप में ही दे देगा.

आप Meta AI से अपना Assignments करवा सकते हैं, उससे Holiday Homework लिखवा सकते हैं.

Meta AI एक वर्चुअल असिस्टेंट है. ये आपके किसी भी सवाल का जवाब मिनटों में दे देता है. वहीं आपको सर्चिंग, प्लानिंग में मदद कर सकता है.

Meta AI की सीधा मुकाबला OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini के साथ होगा. इस प्लेटफॉर्म पर आप कई तरह के सवाल पूछ सकते हैं