शादी में जाने के लिए छुट्टी आवेदन पत्र हिंदी में | Shadi Me Jane Ke Liye Application
नमस्कार दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट LoanIndian.in में स्वागत है। आज हम leave application के बारे में जानेंगे। और वो भी शादी के लिए। यदि आप किसी शादी में जा रहे है या आप शादी से होकर के आ रहे है और आपको application लिखनी है तो उसके लिए यह आज का post है।
इस application को मैंने हिंदी भाषाओं में लिखा है – आप अपने अनुसार इसे पढ़े और इसे download भी करना चाहते है तो भी आप कर सकते हैं।
जानते है दोस्तों इस Application में 2 Cases आ रहे हैं –
- पहला cases यह हो रहा कि आपको marriage में जाना है।
- दूसरा cases यह हो रहा की आप marriage attend करके आ गए है ।
तो दोस्तों हम यहाँ पर पहले case की तरफ बढ़ते है और marriage में जाने के लिए application लिखते है।
Marriage में जाने के लिए Application – हिंदी
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
एच पी पब्लिक स्कूल,
( दिल्ली )
दिनांक –
विषय :- 3 दिनों की अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 9 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मुझे अपने मामा के शादी में जाना है , मेरा शादी में जाना बोहोत जरूरी है क्यूंकि शादी का सारा देख-रेख मुझे ही करना है।
अतः मुझे 20 /1 /2023 से 22 /1 /2023 तक 3 दिनों की छुट्टी देने की कृपा प्रदान करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी छात्र।
नाम –
कक्षा –
अनुक्रमांक –
आप इस application का photo भी देख सकते है।
Note- आप Application में दिनांक ऊपर या नीचे कहीं भी दे सकते हैं।
Leave Application For Marriage in Hindi
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
एच0 पी0 पब्लिक स्कूल,
( दिल्ली )
दिनांक –
विषय :- 3 दिनों की अवकाश हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय का 9 वी कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मैं पिछले 3 दिनों से अपने मामा की शादी में व्यस्थ था, शादी की सारी देख -रेख मुझे ही करनी पड़ी। इसीलिए मैं 21 /2 /2023 से 23 /2 /2023 तक विद्यालय में उपस्थित नहीं हो सका।
अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप मेरे इस आवेदन पत्र को स्वीकार कर ले। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी छात्र।
नाम –
कक्षा –
अनुक्रमांक –
आप इस application भी देख सकते है।
Conclusion:
तो दोस्तों इस Shadi Me Jane Ke Liye Application को लेकर काफी लोग परेशान थे. तो I Hope आपको यह परेशानी Clear हो गई होगी. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर कर दीजिएगा। और आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव होगा तो हमारे Comment Box में ज़रूर लिखियेगा.
ये भी पढ़ें-