SBI e Mudra Loan Apply Online 50000 [2023] - LoanIndian SBI e Mudra Loan Apply Online 50000 [2023] - LoanIndian

SBI e Mudra Loan Apply Online 50000 [2023]

तो दोस्तों इस लेख में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप  एसबीआई ई मुद्रा लोन ऑनलाइन 50000 लागू करें (SBI e Mudra Loan Apply Online 50000)। यह लेख बहुत ही उपयोगी होने वाला है, इसलिए आप से निवेदन करता हूँ, कि इस लेख को पढ़े बिना नहीं जाएंगे।

SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 : दोस्तों अगर आप भी लोन लेने के लिए सोच रहे है या कभी जरुरत आपको पैसे की पड़ जाये तो आप SBI E Mudra Loan पर भरोसा कर सकते है, क्योकि यह काफी भरोसेमंद बैंक है और इस SBI बैंक के द्धारा आपको केवल 5 मिनटो मे ही 50,000 रुपयो का लोन प्रदान किया जायेगा और इसीलिए हम आपको यहीं कहेगें कि आप इस आर्टिकल को विस्तार से SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 के बारे मे पढ़ीयेगा ।

दोस्तों आपको बता दें कि, SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 रुपयो के लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो आर्टिकल पूरी लिस्ट प्रदान की गई है.

E Mudra Loan Apply Online 50000 – Full Details

Name of the Bank State Bank of India ( SBI )
Name of the Article SBI E Mudra Loan Apply Online 50000
Type of Article Latest Update
Amount of Loan 50,000 Rs
Mode of Application Online
Official Website Click Here

SBI E Mudra Loan Apply Online 50000

दोस्तों अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के खाता धारक है और ई मुद्रा योजना (E Mudra Yojana) के अन्तर्गत 50,000 रुपयो का लोन लेने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को, विस्तार से SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 के बारे मे जानेंगे।

दोस्तों इस आर्टिकल मे हम ना केवल आपको SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 के बारे मे बतायेगे बल्कि हम आपको पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे मे भी बतायेगे ताकि आप सभी युवा आवेदक आज ही आवेदन करके अपने – अपने 50,000 रुपयो के लोन हेतु आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सके।

इसे भी पढ़े – 5000 Loan on Aadhar Card

लाभ व विशेषतायें कौन कौन सी है – SBI e-Mudra Loan 2023?

तो दोस्तों आईए अब हम आपको कुछ बिंदुओं की मदद से sbi e-mudra loan 2023 के लाभों व विशेषताओं के बारे मे बताये जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले इसमें लघु (माइक्रो) उद्यमी होना चाहिए.
  • इसमें एसबीआई का कम से कम 6 माह पुराना चालू/बचत खाताधारक होना चाहिए.
  • अधिकतम लोन पात्रता राशि – रुपये 1.00 लाख.
  • अधिकतम लोन अवधि – 5 वर्ष.
  • बैंक के पात्रता मानदंडों के अनुसार रुपये 50,000/- तक लोन की तुरंत उपलब्धता.
  • रुपये 50,000/- से अधिक लोन राशि के लिए औपचारिकताएं पूरी करने ग्राहक को शाखा में आना पड़ेगा आदि।
  • इस प्रकार हमने आपको कुछ बिंदुओं की मदद से इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं के बारे मे बताया ताकि आप इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Required Documents For SBI E Mudra Loan Apply Online 50000?

दोस्तों SBI e-Mudra Loan 50,000 रुपयो का लेने के लिए आप सभी आवेदको को कुछ दस्तावेजो की पूर्ति करनी होगी जो कि, इसक प्रकार से हैं –

  • बचत/चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण होना चाहिए.
  • व्यवसाय का प्रमाण (नाम, आंरभ तिथि तथा पता) होना चाहिए.
  • यूआईडीएआई – आधार संख्या (खाते में अपडेट होना चाहिए).
  • जाति विवरण (सामान्य / एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक)होना चाहिए.
  • अपलोड के लिए अन्य विवरण जैसे :जीएसटीएन एवं उद्योग आधार.
  • जीएसटीएन एवं उद्योग आधार.
  • दुकान एवं स्थापना का प्रमाण या अन्य व्यवसाय रजिस्ट्रेशन दस्तावेज़ (यदि उपलब्ध हैं) आदि।
  • उपरोक्त सभी दस्तावेजो की पूर्ति करके आप इस योजना के तहत 50,000 रुपयो के लोन हेतु आवेदन कर सकते है।

इसे भी पढ़े – 10,000 Loan on Aadhar Card 

How to Apply Online For SBI E Mudra Loan Apply Online 50000?

  • दोस्तों अगर SBI E Mudra से 50,000 रुपयो का हाथो – हाथ लोन प्राप्त चाहते है तो आप सभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाता धारको को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
SBI E Mudra Loan
  • सबसे पहले SBI E Mudra Loan Apply Online 50000 हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपकोे इसके Official Website के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • फिर होम पेज पर आने के बाद आपको Proceed For E Mudra का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
    फिर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
SBI E Mudra Loan 1
  • अब आप सभी आवेदको को यहां पर अपना मोबाइल नंबर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का अपना बैंक खाता संख्या को दर्ज करना होगा और वेरिफाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • फिर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अब कुछ दिशा – निर्देशो को ध्यानपूर्वक पढ़ना होग और उसे अपनी स्वीकृति देनी होगी,
  • फिर उसके बाद आपको बताया जायेगा कि, आप कितने रुपयो का लोन प्राप्त कर सकते है जिसके बाद आपको प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा
  • फिर यहां पर आपको बता दिया जायेगा कि, आपको कितने रुपयो का लोन जारी किया जायेगा, कितने रुपयो का ब्याज दर देना होगा और साथ ही साथ आपको लोन की राशि लौटाने की भी जानकारी प्रदान की जायेगी,
  • इसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके बैंक खाते मे हाथो – हाथ लोन की राशि कर दिया जायेगा जिसका मैसेज आपको कुछ इस प्रकार का मिलेगा
  • अन्त, इस प्रकार आप सभी ई मुद्रा लोन के तहत 50,000 रुपयो के लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है आदि।
    उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी युवा व पाठक बिना किसी समस्या के ही लोन हेतु आवेदन कर सकते है।

Conclusion:

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको SBI e Mudra Loan के बारे में दी गई जानकारी बिल्कुल सही रही होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। दोस्तों अगर आपको यह पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आगे जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

x