How to Link Mobile Number to Aadhar Card | Link Mobile Number to Aadhar Card | Aaadhar Card Mobile Number Se Link Kaise Kare - LoanIndian How to Link Mobile Number to Aadhar Card | Link Mobile Number to Aadhar Card | Aaadhar Card Mobile Number Se Link Kaise Kare - LoanIndian

How to Link Mobile Number to Aadhar Card | Link Mobile Number to Aadhar Card | Aaadhar Card Mobile Number Se Link Kaise Kare

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम link mobile number to

Link Mobile Number to Aadhar Card ( मोबाइल नंबर को आधार से लिंक)

दोस्तों अगर आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक (Link Mobile Number to Aadhar Card) नहीं है तो जल्द कर लें नहीं तो बंद हो सकता है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स एयरटेल और आइडिया ने इस बारे में अपने ग्राहकों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दो महीने पहले ही नए सिम कार्ड की खरीद के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है।

Aadhar Card Mobile Number se Link Kaise Kare

  • दोस्तों इसमें सबसे पहले अपने आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 14546 पर कॉल करें जहां आप हिंदी, इंग्लिश के साथ क्षेत्रीय भाषा में बातचीत जारी रख सकते हैं. यहां आपकी राष्ट्रीयता पूछी जाएगी, आप भारतीय हैं या एनआरआई|
  • फिर उसके बाद आप सिम को आधार से जोड़ने के लिए अनुमति दें और फिर 12 नंबर का आधार डायल करें|
  • और उसके बादआप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजने की इज़ाज़त दें और फिर ओटीपी नंबर डायल करें|
  • फिर अगले स्टेप में आपसे आधार कार्ड से डाटा फेच करने की इज़ाज़त ली जाएगी, इसके लिए हां कर दें|
  • फिर उसके बाद आपको आधार का आखिरी 4 अंक बताया जाएगा. अगर यह 4 अंक सही है तो फिर आप मोबाइल पर आए ओटीपी डायल करें और दोबारा वेरिफिकेशन के लिए हां करें|

Link Aadhaar Card To Mobile Number in Hindi

  1. सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर भी क्लिक कर सकते हैं
  2. फिर उसके बाद ऑपरेटर द्वारा एसएमएस मिलते ही अपना आधार कार्ड लेकर नजदीकी रिटेल स्टोर जाएं
  3. फिर इस स्टोर में मौजूद एग्जीक्यूटिव या डेस्क पर अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड डिटेल दें|
  4. फिर उसके बाद स्टोर एग्जीक्यूटिव आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा
  5. फिर उसके बाद जिसे एग्जीक्यूटिव को बताकर कन्फर्म करना होगा|
  6. और उसके बाद आपका फिंगरफ्रिंट वेरिफिकेशन करवाया जाएगा
  7. उसके बाद 24 घंटे के अंदर आपके मोबाइल पर फाइनल वेरिफिकेशन कोड आएगा
  8. और आपको इस मैसेज का जवाब Yes (Y) में देना होगा|
  9. और उसके बाद आपका मोबाइल नंबर अब आधार कार्ड से लिंक हो चुका है|

Conclusion

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको Link Mobile Number to Aadhar Card |Link Aadhaar Card To Mobile Number in Hindi | Aaadhar Card Mobile Number Se Link Kaise Kare यह बिल्कुल सटीक होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं दोस्तों अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप इस आर्टिकल को आगे शेयर जरूर करेंगे।

Leave a Comment

x