[घर से] कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें, Kotak Net Banking New Registration 2022 - LoanIndian [घर से] कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें, Kotak Net Banking New Registration 2022 - LoanIndian

[घर से] कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें, Kotak Net Banking New Registration 2022

दोस्तों आज हम ऐसा तरीका बताने वाले है जिसे यूज़ करके आप आसानी से कोटक बैंक इंटरनेट बैंकिंग को चालू कर पाएंगे | तो आइये बताते है वह सारी बाते| सबसे पहले बात तो यही है की कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें | कोटक बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट और अनब्लॉक(Unblock) कैसे करें | कोटक इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनाम कैसे बनाये|

Kotak Bank Internet Banking ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

दोस्तों अगर आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट से ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले बैंक की Official Website पर जाये| फिर उसके बबाद आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते है या गूगल में “www.kotak.com” सर्च कर सकते हैं|

Step 1 – दोस्तों इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन हुआ होगा फिर उसपर जाकर आपको Login पर क्लिक करना होगा|

बैंक नेट बैंकिंग कैसे लॉगिन करें min

Step 2 – दोस्तों अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी हैं।

Log into Kotak – इसमें आप अपने अनुसार किसी (CRN, Username, Card) एक को दर्ज करें|

CRN:- Customer Relationship Number – ये 9 अंको का यूनिक नंबर होता है जिसे कोटक बैंक अपने सभी ग्राहकों को देती हैं – ये नंबर आप की चेक बुक या आप के डेबिट कार्ड पर मिल जायेंगे|

आप चाहे तो अपने CRN नंबर यहाँ दर्ज कर सकते हैं|
Username:- जब आप ने कोटक बैंक अकाउंट खुलवाया था तब आप को बैंक की तरफ से User ID/Customer ID दी गई थी जो आप की बैंक पासबुक में लिखी हुई है इसलिए आप चाहे तो अपना Username यहाँ दर्ज कर सकते हैं|
Card Number:- यानि आप अपने डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) का 16 अंको का नंबर दर्ज करें|
अब आप Next पर क्लिक करें|

इसे भी पढ़े – Axis Bank Se Loan Kaise Le : एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले?

how to first time login kotak bank net banking in hindi min

Step 3 – दोस्तों अब क्या करना है जानते है इसमें आप के सामने एक पेज ओपन हुआ है इसमें आप Generate Password पर क्लिक करें|

how to generate password kotak mahindra bank net banking min

Step 4 – फिर अब आप अपने कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर यहाँ दर्ज करें और Next पर क्लिक करें|

Step 5 – उसके बाद जैसे ही आप next पर क्लिक करते है तो आप के कोटक बैंक अकाउंट के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी पर OTP आया है आप इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Next पर क्लिक करें|

बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें min

Step 6 – दोस्तों अब आप के सामने “Provide Card Details” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने डेबिट कार्ड (एटीएम कार्ड) नंबर दर्ज करे और Next पर क्लिक करें|

Step 7 – अब आप के सामने “Login With Card Details” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी हैं|

Card Expiry Date:- इसमें आप अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करें – जो आप के एटीएम कार्ड पर लिखी हुई हैं|
CVV:- यानि Card Verification Value होता हैं इसमें आप अपने एटीएम कार्ड की CVV संख्या दर करें – जो आप के एटीएम कार्ड पर लिखी हुई हैं|
Card PIN:- इसमें आप अपने डेबिट कार्ड के 4 अंको का सुरक्षित पिन दर्ज करें – जिनका उपयोग आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने में करते हैं|
अब आप Next पर क्लिक कर सकते हैं|

इसे भी पढ़े – Indusind Bank Se Loan Kaise Le

कार्ड के साथ कोटक बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें min

Step 8 – दोस्तों अब आप के सामने “Set New Password” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप को अपनी कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग के लिए लॉगिन पासवर्ड बनाने हैं|

New Password:- इसमें आप अपने अनुसार स्ट्रांग और सुरक्षित पासवर्ड दर्ज करें – ये पासवर्ड 8-10 अंको के बिच होना चाहिए|
Retype New Password:- इसमें आप अपने Login New Password फिर से दर्ज करें|
अब आप Next पर क्लिक करें|

set new password कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग min 1

Congratulation! दोस्तों आप की कोटक नेट बैंकिंग का Login Password सफलता पूर्वक बन गया हैं और इसी के साथ आप के कोटक बैंक अकाउंट से कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन Completed हो गया है अब आप को अपनी इंटरनेट बैंकिंग को activate करने के लिए निचे दी गई स्टेप को फॉलो करें। इसलिए अब आप “Login” पर क्लिक करें|

Kotak Bank Internet Banking पहली बार कैसे चालू करें

Step 9 – जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करते है तो आप के सामने “Log into Kotak” का पेज ओपन होता है इसमें आप अपनी User ID दर्ज करें और Next पर क्लिक करें|

Step 10 – अब “Verify it’s You” का पेज आप के सामने ओपन हुआ है इसमें आप अपने Login Password दर्ज करें – जो आप ने अभी बनाये हैं|और अब आप Secure Login पर क्लिक करें|

Step 11 – दोस्तों अब आप के कोटक बैंक अकाउंट के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी पर OTP आया है आप इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Secure Login पर क्लिक करें|

  • अब आप के सामने “Set Up Net Banking” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप Begin Setup पर क्लिक करें|
how to set up net banking min

Step 12 – दोस्तों अब आप के सामने “Create Your Username” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपनी Kotak Mahindra Bank Net Banking के लिए new username बना सकते हो| इसलिए आप अपने अनुसार यहाँ user id दर्ज करे और Next पर क्लिक करें|

  • दोस्तों अगर आप नया यूजर आई डी नहीं बना रहे है तो आप Not Now पर क्लिक करें|
बैंक नेट बैंकिंग यूजरनेम कैसे बनाये min 1

Step 13 – अब आप के सामने “2 Step Verification at Dashboard” का पेज ओपन हुआ है – यानी जब भी आप अपनी Net Banking में लॉगिन होते है तो पहले आप को Verify करना होगा|

  • अगर आप ये सेटिंग करते है तो Next पर क्लिक करें|
  • और अगर ये सेटिंग नहीं करते है तो Not Now पर क्लिक करें|
2 step verification कोटक बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन min

Step 14 – दोस्तों अब 2 – 3 बार Next पर क्लिक करने के बाद आप के सामने ये पेज ओपन होगा इसमें आप को Let`s get Start पर क्लिक करें|

Congratulation! अब आप के सामने आप की Kotak Bank Internet Banking का होम पेज ओपन हुआ है यानी कोटक ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग का डैशबोर्ड ओपन हो गया हैं|

Step 15 – देखा आसान है ना! दोस्तों इसी प्रकार आप अपनी Kotak Mahindra Bank Internet Banking में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|

Kotak Bank Net Banking Username कैसे Reset करें

Step 1: अपनी कोटक इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनाम/यूजर आईडी फिर से प्राप्त करने के लिए आप login पेज पर जाईये।
Step 2: अब इस पेज में आप अपने CRN नंबर से लॉगिन करे – CRN नंबर ये आप की बैंक पासबुक में लिखे हुए हैं।
Step 3: आप अपनी कोटक बैंक नेट बैंकिंग (डैशबोर्ड) में लॉगिन होने के बाद “Settings” पर क्लिक करके “Profile” पर क्लिक करें।
Step 4: अब आप इस पेज सबसे ऊपर की तरफ, Username के सामने “Update” पर क्लिक करें।
Step 5: अब आप के सामने “Update Your Username” का पेज ओपन हो गया हैं।
Username:- इसमें आप अपने अनुसार स्ट्रांग और सुरक्षित यूजरनाम दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
Congratulation! आप की कोटक बैंक नेट बैंकिंग का नया यूजरनाम/यूजर आईडी बन गया हैं।

इसे भी पढ़े – Kotak Mahindra Bank Se Personal Loan Kaise Le

Kotak Mahindra Bank Net Banking Login Password कैसे Reset करें

Step 1: अच्छा, आप भी अपनी Kotak Banking Login Password फिर से प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आप सबसे पहले लॉगिन पेज पर जाये|

Step 2: अब आप के सामने यह पेज ओपन हुआ है इसमें “Need Helf” पर क्लिक करें।

kotak bank net bankin ke password kaise reset kare min

Step 3: अब आप “I want to generate my password” पर क्लिक करें|

Step 4: अब इस पेज में आप “CRN Number या Username” दर्ज करके Next पर क्लिक करें|

Step 5: अब ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने कोटक बैंक से पंजीकृत(Register) मोबाइल नंबर दर्ज करके Next पर क्लिक करें|

Next पर क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें और Next पर क्लिक करें|

बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रिसेट और अनब्लॉकUnblock कैसे करें min

Step 6: अब इस पेज में अपनी नेट बैंकिंग के पासवर्ड रिसेट करने के लिए आप के सामने 3 ऑप्शन हैं|

Provide Card Details – अगर आप का डेबिट/क्रेडिट या और कोई भी कार्ड चालू है तो इस ऑप्शन से पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं|
Answer Security Questions – अपनी कोटक नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन करते समय आप ने जिन सिक्योरिटी प्रश्नों का उत्तर दिए थे अगर वो आप को याद है तो इस तरीके से आप लॉगिन पासवर्ड रिसेट/unlock कर सकते हैं|
Receive Password via Post – अगर आप अपने पासवर्ड को डाकिया के द्वारा घर पर मगवाना चाहते है तो ये रास्ता आप के लिए सही हैं|

Step 7: मेरा Debit Card चालू है इसलिए मैं पहले ऑप्शन से Login Password रिसेट कर रहा हूँ|

Card Number:– इसमें आप अपना 16 अंको का डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करें – जो आप के डेबिट कार्ड पर लिखे हुए हैं|
अब Next पर क्लिक करें|
Expiry Date:- इसमें आप अपने डेबिट कार्ड की एक्सपायरी डेट दर्ज करें – जो आप के कार्ड पर लिखी हुई हैं|
CVV:- इसमें आप अपने डेबिट कार्ड के 3 अंको का CVV नंबर दर्ज करें – जो आप के कार्ड पर लिखे हुए हैं|
Card PIN:- इसमें आप अपने कार्ड के सिक्योरिटी पिन दर्ज करें – जिनसे आप एटीएम मशीन से पैसे निकलते हैं|
अब आप Next पर क्लिक करें|

इसे भी पढ़े – Google Pay Loan Kaise Le

महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड कैसे रिसेट करें min 1

Step 8: अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप ये Details दर्ज करें|

Note – अगर आप की इंटरनेट बैंकिंग के लॉगिन पासवर्ड ब्लॉक हो गए थे और आप इन्ही पासवर्ड को फिर से प्राप्त करना चाहते है तो आप “continue with existing password” पर क्लिक करके अपने लॉगिन पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं|

Set New Password:- इसमें आप अपने अनुसार स्ट्रांग और सुरक्षित पासवर्ड दर्ज करें जी आप हमेशा याद रख सकते हैं|
Re-enter New Password:- इसमें आप अपने “Set New Password” फिर से दर्ज करें|
और अब Next पर क्लिक करें|

Kotak Bank Net Banking Forgot Login Password in hindi min

Congratulation! आप की कोटक बैंक नेट बैंकिंग का लॉगिन पासवर्ड रिसेट हो गया है इसलिए अब आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन हो सकते हो|

Debit Card से Kotak Bank Internet Banking कैसे Register करें 2022

  • आप सबसे पहले Kotak Bank की Official Websiteपर जाइये।
  • अब आप Login पर क्लिक करें।
  • अब “Log into Kotak” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने बैंक अकाउंट के CRN नंबर दर्ज करें और Next पर क्लिक करें।
  • अब आप “Generate Password” पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ पर आप अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें।
  • अब “Provide Card Details” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपने Debit Card Number पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने “Login With Card Details” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप को ये डिटेल्स दर्ज करनी हैं|
  • अब “Set New Password” का पेज ओपन हुआ है इसमें आप को अपनी कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग के लिए लॉगिन पासवर्ड बनाने हैं।

Congratulation! आप का Kotak Mahindra Bank Net Banking registration completed हो गया हैं।

Conclusion:

दोस्तो योजना, जघ्र सूचना योजना –कोटक महिंद्रा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें, Kotak Net Banking New Registration 2022 , यहां चेक करें पूरी लिस्ट के बारे में सभी ऑफ़र कर सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद है, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। इस सवाल पर पोस्ट किया गया होगा। हम आपकी सुरक्षा करते हैं। हमारी वेबसाइट www.loanindian.in आने के लिए धन्यवाद, अधिक अपडेट के लिए बने।

Leave a Comment

x