Jar App: Jar App Se Paise Kaise Kamaye | Jar App Details in Hindi [2023] - LoanIndian  Jar App: Jar App Se Paise Kaise Kamaye | Jar App Details in Hindi [2023] - LoanIndian

 Jar App: Jar App Se Paise Kaise Kamaye | Jar App Details in Hindi [2023]

दोस्तों आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Jar App की पूरी जानकारी बताएंगे. इसके साथ ही हम आपको Jar App से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: Jar App Kya Hai, Jar App Se Paise Kaise Kamaye, Jar App Details in Hindi इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं आर्टिकल Jar App क्या है….

Jar App क्या है? (Jar App Kya Hai)

Jar App

दोस्तों Jar App एक प्रकार का daily money saving app है जो की आपके द्वारा किए गए हर छोटे और बड़े Online transaction पर एक छोटा सा अमाउन्ट डेबिट कर लेता है और उस पैसे को गोल्ड मे कन्वर्ट करके आपके jar wallet मे सेव कर देता है। Jar App को आप एक तरह से गुल्लक भी कह सकते है।

जब भी हम अनलाइन कुछ खरीदते है तो तो हमारे transaction का मैसेज मोबाईल मे आते ही ये ऐप्लकैशन उसको फेच कर लेता है और कुछ अमाउन्ट हमारे बैंक अकाउंट से डेबिट कर लेता है।

जैसे बचपन में जब कोई हमें पैसे देता था तो हम बड़ी खुशी से उसे गुल्लक में डाल देते थे और ऐसा करके हम ढेर सारा पैसा इकट्ठा कर लेते थे। ठीक उसी तरह Jar App भी Digital Gullak की तरह काम करता है.

दोस्तों May 2021 में Nishchay Agarwal तथा Misba Ashraf जो कि भारतीय हैं, दोनों ने मिलकर के Jar App को develop किया है। तथा 2021 में इसे Launch किया है। इस Application में एक Auto UPI System पर काम करने वाला Application है।

इस Jar app आपके पैसों को जिस gold में Nivesh करता है तो वो 99.99% शुद्ध होता है जो की पूरी तरह सुरक्षित होता है और भारत के अच्छे banks द्वारा insured है।

जार ऐप से पैसे कैसे कमाए? (Jar App Se Paise Kaise Kamaye)

Jar App Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों इस App की मदद से Live Market व Selling पर नजर राखी जा सकती है साथ ही अगर आपने कुछ Gold, कम Market Price पे ख़रीदा है और आगे चल के उसी गोल्ड की Price बढ़ जाती है तो आप इससे बहुत मुनाफा हो सकता है.

दोस्तों इस App में Spin the Wheel कर के एक टास्क है जिसका इस्तेमाल कर के आप डेली कुछ न कुछ कमा सकते है, साथ ही इस App में Referral Code Invite की भी सुविधा है जिसकी मदद से आपके दोस्तों से ये App Download करके आप पैसे कमा सकते हैं.

जार ऐप कैसे डाउनलोड करें? (Jar App Kaise Download Kare )

Jar App

दोस्तों Jar App को Download करने के लिए आप इस लिंक Jar App पर click करे और इस्तेमाल करना शुरू करे।

जार ऐप में लॉगिन कैसे करें? (Jar App Me Login Kaise Kare)

दोस्तों Jar App मे Login करने के लिए आपको सिर्फ अपना mobile number डालकर लॉगिन कर लेना है।

Jar App Real or Fake

दोस्तों Jar App एक Real App है जिसका उपयोग कर आप भविष्य में बेहद ज़्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.

Jar App Se Kya Hota Hai

दोस्तों Jar App से आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए धनराशि की कुछ Round Off Value Automatically Gold में Invest होती है. यह धनराशि इकठ्ठा होने के बाद आपको आगे चलकर एक अच्छा मुनाफा प्रदान करती है.

Jar App Customer Care Number

दोस्तों Jar App का Customer Care Number: +91-6366693874 पर कल कर सकते है या फिर voc@changejar.in पर मेल कर सकते है वह लोग आपकी जुरुर मदद करेंगे।

Jar App कैसे इस्तेमाल करे? (How to use Jar App)

दोस्तों Jar App को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमे account बनाना पड़ेगा इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • इसमें सबसे पहले आपको इस ऐप्लकैशन को डाउनलोड करना है।
  • फिर अब उसके बाद आपको jar app को ओपन करना है और Next पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर वहा पर Get OTP पर क्लिक कर लेना है।
  • फिर उसके बाद आपको अपना नाम डालना है और Next पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Age डालना है और Next पर क्लिक करना है।
  • फिर अब आपको Gender सिलेक्ट करना है और Next पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद Profile Picture लगाकर Next पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Grant Permission पर क्लिक करना है और Permission को allow कर देना है।
  • फिर अब आपको Auto Invest का ऑप्शन देखने को मिलेगा वहा आपको Maybe Later पर क्लिक करना है।
  • अब आप Invest Now Button पर क्लिक करके Investment शुरू कर सकते है।

Conclusion:

तो दोस्तों इस Jar App को लेकर काफी लोग परेशान थे. तो I hope आपको यह परेशानी clear हो गई होगी. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर कर दीजिएगा। और आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव होगा तो हमारे comment box में ज़रूर लिखेगा.

ये भी पढ़ें-

Leave a Comment

x