नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम IIFL Personal Loan के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस पोस्ट में हम IIFL Personal Loan से जुड़े उन सभी कारकों पर चर्चा करेंगे जिन्हें आपको जानना आवश्यक है। हम यह भी जानेंगे कि आप IIFL Personal Loan 2023 : आईआईएफएल पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
तो दोस्तों आज मैं आपको IIFL Personal Loan के बारे में वह सारी बातें बताऊंगा जो आपको लोन लेने में मदद करेगी जैसे कि IIFL Personal Loan कितना लोन देता है? IIFL Personal Loan कब तक के लिए लोन देता है? IIFL Personal Loan के लिए गए पैसो पे कितना लोन लगता है? IIFL Personal Loan लेने के लिए कौन कौन एलिजिबल है?, IIFL Personal Loan Kaise Le, IIFL Personal Loan लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी? IIFL Personal Loan के क्या क्या features है? IIFL Personal Loan को लेने के लिए कैसे apply करे?
IIFL Personal Loan कितना लोन देता है?
कोई भी लोन लेने से पहले हमरे मन में ये ख्याल बना ही रहता की आखिर हमे जितना पैसो की जरूरत है उतना लोन हमे मिल तो जयेगा ना तो दोस्तों यह लोन आपको ₹1000 से लेकर ₹200000 तक का आराम से लोन दे सकता है|
IIFL Personal Loan कब तक के लिए लोन देता है?
लोन लेने से पहले हम यह जरुर सोचते हैं या हमारे मन में यह जरूर दिक्कत बनी रहती है कि आखिर हमे पर्याप्त समय तो मिलेगा ना यह लोन चुकाने के लिए तो यह लोन आपको कम से कम 1 वर्ष और अधिक से अधिक 5 वर्ष तक का समय देता है लिए गए लोन के पैसों को वापस करने के लिए|
IIFL Personal Loan के लिए गए पैसो पे कितना ब्याज लगता है?
ब्याज एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी है जो कि आपको कोई भी लोन लेने से पहले जरूर एक बार पता कर लेना चाहिए क्योंकि यह लोन पर ही लगता है अगर आप इसे अनदेखा करेंगे तो आपको बाद में दिक्कत हो सकता है यह लोन के लिए गए पैसों 21% का ब्याज लगाता है|
IIFL Personal Loan लेने के लिए कौन-कौन एलिजिबल है?
- आपको भारत की नागरिकता प्राप्त होनी चाइये|
- आवेदक की उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए |
- आवेदक की मासिक आय कम से कम ₹10000 होनी चाहिए |
- आपके पास कमाने का कोई न कोई जरिया होना चाइये|
IIFL Personal Loan लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेगी?
- Address Proof-Aadhar Card
- Income Proof-Salary Slip
- Photo
IIFL Personal Loan के क्या क्या Features है?
- यह लोन काम समय में आपको ज्यादा से ज्यादा लोन देती है|
- लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय दिया जाता है|
- लिए गए लोन के पैसो पे काम ब्याज लगया जता है
- इस लोन की प्रोसेसिंग स्पीड बहुत अच्छी है Fast है Quick है|
- यह Loan काम से काम Document पे आपको लोन दे देती है|
IIFL Personal Loan Kaise Le
- दोस्तों सबसे पहले आपको IIFL Finance की ऑफिसियल वेबसाइट www.iifl.com पर आना होगा |
- फिर वेबसाइट के होम पेज पर आपको Others के आप्शन में Personal Loan का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- उसके बाद पेज पर आपके सामने पर्सनल लोन से जुडी हुई सारी जानकारी आ जाएगी |
- आपको यह जानकारी पूरी पढ़ लेनी है और अपनी पात्रता ओ चेक कर लेना है |
- आवेदन करने के लिए इसी पेज पर आपको Apply Now का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें |
- अगले पेज अपर आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके Next पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा |
- उसमे मांगी गई जानकारी दर्ज करके आपको submit पर क्लिक करना है |
- अगर आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप IIFL Personal Loan Customer Care Number पर कॉल करके जानकारी ले सकते है |
आईआईएफएल पर्सनल लोन कस्टमर केयर नंबर (IIFL Personal Loan Customer Care Number)
- कस्टमर केयर नंबर – 1860-267-3000
- ईमेल आईडी – reach@iifl.com
Conclusion
तो दोस्तों इस IIFL Personal Loan को लेकर काफी लोग परेशान थे. तो I hope आपको यह परेशानी clear हो गई होगी. अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो शेयर कर दीजिएगा। और आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव होगा तो हमारे comment box में ज़रूर लिखेगा.
ये भी पढ़ें-