HDFC Bank Se Loan Kaise Le | HDFC Bank Loan | एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे लें? - LoanIndian HDFC Bank Se Loan Kaise Le | HDFC Bank Loan | एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे लें? - LoanIndian

HDFC Bank Se Loan Kaise Le | HDFC Bank Loan | एचडीएफसी बैंक से लोन कैसे लें?

आज हम आपको एक Trustful बैंक के बारे में बताएंगे जो कि इस समय बहुत Popular आप सभी इसका नाम तो सुने होंगे दोस्तों आपको पता होगा बहुत सारे बैंक होते हैं जो कि लोन देते हैं बहुत अच्छे इंटरेस्ट रेट पर लेकिन दोस्तों यह बैंक उन सब से थोड़ा अलग और थोड़ा बेहतर है इस बैंक का नाम HDFC Bank है यह बहुत अच्छा लोन देने वाला Platform है|

एचडीएफसी बैंक दो तरह के लोन देता है पहला पर्सनल लोन और दूसरा बिजनेस लोन लेने से पहले confirm करना पड़ेगा कि आपको कौन सा लोन चाहिए उसके बाद ही आगे की processing शुरू होती है|

तो दोस्तों आज हम आपको बातएंगे  बिजनेस लोन कैसे लेते हैं आज हम आपको HDFC Bank से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं और तो और वह सारी बातें बताएंगे जो आपको लोन लेने में मदद करेगा जैसे एचडीएफसी बैंक से आपको कितना लोन मिलता है? एचडीएफसी बैंक कब तक लोन देता है? एचडीएफसी बैंक से लिए लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है? एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट? एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कौन ले सकता है? एचडीएफसी बैंक से ही लोन क्यों ले? एचडीएफसी बैंक से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

तो दोस्तों आज हम आपको hdfc bank se loan kaise le, hdfc bank loan kaise le,hdfc loan kaise milega, hdfc se personal loan kaise le,hdfc personal loan kaise le,hdfc bank se personal loan kaise le,hdfc bank hdfc bank me personal loan kaise le,hdfc bank se online loan kaise le,hdfc bank se home loan kaise le,hdfc loan kaise le,hdfc bank home loan kaise le से जुड़ी सारी जानकारी बताएंगे चलिए शुरू करते हैं|

HDFC Bank Personal Loan : एचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन कैसे मिलता है - HDFC Bank  Personal Loan Kaise Le » Loan Offer

1. एचडीएफसी बैंक से आपको कितना लोन मिलता है?

Credit: HAWALA TECH SUPPORT

एचडीएफसी बैंक से आपको कितना लोन मिलेगा आपको पता ही होगा हर बैंक का अलग-अलग राशि पे बिजनेस लोन देती है वैसे एचडीएफसी बैंक का भी कुछ अलग तरीका बिजनेस लोन देने का अगर आप एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 40 लाख तक का लोन आराम से मिल जाता है घर बैठे अपने मोबाइल फोन से|

2. एचडीएफसी बैंक कब तक लोन देता है?

हमारे ख्याल से एचडीएफसी बैंक आपको कुछ ज्यादा ही समय देता है औरों के मुताबिक अगर आप एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन लेते हैं तो आपको 1 साल से लेकर 4 साल तक समय मिलता है लोन के पैसों को वापस करने के लिए अगर आप समय पर लोन वापस नहीं करते हैं तो आपको इंटरेस्ट रेट भी भरना पड़ेगा|

इसे भी पढ़े – SBI e Mudra Loan Apply Online 50000

3. एचडीएफसी बैंक से लिए बिजनेस लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगता है?

किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले एक बार उसका इंटरेस्ट रेट जरूर पता कर लेना चाहिए क्योंकि एक बार आप लोन लेते हैं तो अगर आप इंटरेस्टेड नहीं पता करते हैं तो हो सकता है आपको आगे ज्यादा ब्याज भरना पड़ जाए तो दोस्तों एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन लेते हैं तो आपको यह बैंक 11.90 % से 21.35%  इंटरेस्ट रेट पर ईयर लगाता है|

4. एचडीएफसी बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट?

  1. ID proof
  2. Address proof
  3. salary slip
  4. अगर आपका एचडीएफसी बैंक में खाता है तो 6 महीने का bank statement मांगता है.

5. एचडीएफसी बैंक से बिजनेस लोन कौन Eligible है?

  1. आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 65 साल से कम होनी चाहिए||
  2. आपके पास खुद का रोजगार होना चाहिए|
  3. आप का टर्नओवर ₹4000000 तक होना चाहिए|
  4. आपके पास 3 साल का बिजनेस एक्सपीरियंस होना चाहिए|
  5. आपके खुद के रोजगार का न्यूनतम राशि डेढ़ लाख तक होना चाहिए|

6. एचडीएफसी बैंक से लोन ही क्यों ले?

यह बैंक बहुत trustful, quick, fast है| Process speed  इसकी बहुत अच्छी है और कम से कम इंटरेस्ट रेट पर एचडीएफसी बैंक आपको लोन देता है|

इसे भी पढ़े – HDFC Millennia Credit Card

7. एचडीएफसी बैंक से लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?

  1. सबसे पहले आपको HDFC Bank के Official Website पे जना पड़ेगा या फिर HDFC Bank के App Download कर ले अपने फोन में | 
  2. website को open करें और उसमें log in करे  फिर लोन के लिए apply करें|
  3. फिर जो जो जानकारी पूछी गई हो उसे भर दे सही-सही मोबाइल नंबर लिखे और जितना लोन चाहिए यूपी लिखें| 
  4. उसके बाद आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिव्यु के लिए चली जाएगी अगर आप लोन के लिए एलिजिबल रहेंगे तो आपको अप्रूवल मिल  जाएगा और लोन के लिए गए पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे|

Conclusion:

आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा हमने एचडीएफसी बैंक से जुड़ी सारी जानकारी आपको देनी चाहिए हमने पूरी कोशिश की है कि अपने आसान शब्दों में एचडीएफसी बैंक से जुड़ी सारी जानकारी आपको दे अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी है दिक्कत यह पोस्ट में दिखती हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर हमें जरूर बता सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि जल्दी से जल्दी आपको रिप्लाई करें धन्यवाद आपका दिन बहुत अच्छा हो |

Leave a Comment

x