तो दोस्तों इस लेख में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप आधार कार्ड से लोन कैसे ले सकते है (Aadhar Card Se Loan)। यह लेख बहुत ही उपयोगी होने वाला है, इसलिए आप से निवेदन करता हूँ, कि इस लेख को पढ़े बिना नहीं जाएंगे।
इस आर्टिकल में लोन से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी जैसे Aadhar Card Se Loan , आधार कार्ड से लोन कैसे लें, आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको कौन – कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी अन्य सभी जानकारी जानने के लिए इस आर्टिकल को जरूर पढ़े
Aadhar Card Se Loan Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | Aadhar Card Se Loan |
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
लोन लेने के लिए उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक डिटेल इत्यादि |
क्या यह सुरक्षित है | हां यह सुरक्षित है |
लोन अप्लाई करने का प्रोसेस | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
कितना लोन ले सकते हैं? | 10 हजार रुपए से लेकर 25 लाख तक |
लोन जमा करने के लिए कितना समय मिलता है | 3 महीने से लेकर 36 महीने तक |
आधार कार्ड से लोन | Aadhar Card Se Loan
दोस्तों आधार कार्ड में हमारा नाम जन्म तारीख और भी कई व्यक्तिगत जानकारी होता है जिस कारण सभी बड़े बड़े बैंक और फाइनेंस कंपनी आज के समय में आधार कार्ड के द्वारा लोन प्रदान कर रहे हैं। लेकिन सच कहे तो आधार कार्ड से लोन (Aadhar Card Se Loan) लेना बहुत आसान है। भारत सरकार ने यूं तो कई स्कीमों के तहत लोन लेने की सुविधा दी है लेकिन आप आधार कार्ड के ज़रिए आप 25 लाख तक का लोन ले सकते हैं।
आधार कार्ड से लोन दस्तावेज़ | Aadhar Card Se Loan Document
दोस्तों आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी उसके बाद ही आपको लोन मिल सकता है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- एक सेल्फी फोटो कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड से लोन पात्रता | Aadhar Card Se Loan Eligibility
दोस्तों आपको आधार कार्ड से लोन लेने है तो आपको कुछ नियम और शर्तो का पालन करना होगा उसके बाद ही आपको आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है
- सबसे पहले आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
- आपकी उम्र 18 से 65 वर्ष होनी चाहिए
- लोन लेने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी और मोबाइल नम्बर का भी होना जरूरी है।
- लोन लेने के लिए आपके पास Saving Account होना चाहिए।
- लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।
- जब आप ऑनलाइन लोन अप्लाई करें तब आपके पास एक स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए
आधार कार्ड से लोन के फायदे | Aadhar Card Se Loan Benefits
अगर आपको आधार कार्ड से लोन के फायदे है तो आधार कार्ड पर लेने के लिए आपको कई तरह के लाभ मिल जाते हैं जैसे :
- इसमें आपको ऑनलाइन लोन लें सकते है आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं है
- इसमें किसी प्रकार की समय नहीं आती है लोन अप्रूव करने में
- आधार कार्ड पर आप बिना गारंटर के लोन लें सकते हो
- आपको बार – बार बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ते
- और इसमें बहुत कम डॉक्यूमेंट की आवश्कता होती है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक सेल्फी फोटो इत्यादि
- अगर आपको तुरंत लोन की जरूरत होगी तो आपका लोन तुरंत ही अप्रूव जाता है
आधार कार्ड लोन शुल्क | Aadhar Card Loan Fees
- Interest – ब्याज 30% तक सालाना
- Processing Fee – 2% तक
- Fee – सभी Charges के ऊपर 18% का GST
- Penalty – देर से भुगतान करने पर Penalty Loan Amount पर निर्भर करता है
आधार कार्ड से लोन कैसे ले | Aadhar Card Se Loan Kaise Le
घर बैठे तुरंत Aadhar Card Se Loan लेने के लिए इन लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है
- Smartcoin
- Bullet
- Freopay
- Branch
- Kreditbee
- Stasfin
- Lazypay
- Simpl
- Paytm Personal Loan / Paytm Postpaid
- Mobikwik Zip Loan
आधार कार्ड से लोन कैसे अप्लाई करें | Aadhar Card Se Loan Kaise Apply Kare
- दोस्तों ऊपर दिए किसी भी Loan App को Play Store से अपने फ़ोन में Install करे
- फिर Mobile Number से Register करे
- उसके बाद पर्सनल और जॉब की जानकारी ऐप में भरे जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, जॉब, इत्यादि
- फिर KYC करने के लिए आधार और पैनकार्ड के साथ Selfie Upload करे, Stashfin और Lazypay में आपको Bank Statement Internet Banking के जरिये Upload करना होगा
- उसके बाद अगर आप Eligible है तो Screen पर आपको लोन Amount दिखाई देगा
- फिर लोन लेने के लिए Agreement को Mobile Otp Or Aadhar Otp के जरिये Accept करे,
- अब Bank Account Details भरे और Submit करे,
- उसके बाद आपका लोन Approved होने के बाद कुछ मिनटों में आपके खाते में आ जायेगा
- Lazypay और Simpl से आपको Credit Line मिलता है जिसे आप App के जरिये इस्तेमाल कर सकते है
इन पोस्ट को जरूर पढ़े :-
Conclusion:
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको Aadhar Card Se Loan के बारे में दी गई जानकारी बिल्कुल सही रही होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। दोस्तों अगर आपको यह पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आगे जरूर शेयर करें।