jamin par loan kaise len,jamin par loan kaise le,jamin par loan kaise lete hai,jamin par loan kaise pata kare,kheti ki jamin par loan kaise le,jamin par loan kaise le in hindi,jamin kharidne ke lie loan kaise le,jamin kharidne ke liye loan kaise le
Jamin Par Loan Kaise Le 2024: दोस्तों, में सभी प्रकार के वस्तुओं की मुद्रास्फीति निरंतर बढ़ रही है, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने घरेलू खर्चों को चलाना मुश्किल हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा देश के किसानों को कई बैंकों के माध्यम से बहुत कम ब्याज दर पर लोन प्रदान किया जाता है। इससे पैसे की कमी के कारण कृषि कार्य में कोई बाधा न हो। यदि आपके नाम पर जमीन है और आप लोन लेना चाहते हैं, तो इस लेख के अंत तक ध्यान से जांचने के बाद, आपको जमीन से लोन लेने में कोई समस्या नहीं होगी।
जमीन पर लोन लेने के लिए योग्यता
- आवेदक के नाम पर जमीन होना अनिवार्य है।
- बैंक खाता से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होना अनिवार्य है।
- आवेदक की किसी बैंक में लोन बकाया नहीं होनी चाहिए।
जमीन से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- जमीन का बी 1
- पासपोट साइज फोटो
- जमीन का पर्ची
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
दोस्तों जमीन पर लोन आपके जमीन की लोकेशन, और कीमत पर निर्भर करता है. अगर आप की जमीन शहरी इलाके में हैं और रोड पर मौजूद है तो अधिकतम लोन मिलेगा. ग्रामीण इलाके में यह लोन कम मिलेगा.
बैंक जमीन पर शहरी इलाके में 80 से 90% तक लोन राशि दे देता है, वही बात करें तो ग्रामीण इलाके में 60 से 70% तक लोन राशि ली जा सकती है.
आसान भाषा में इसे समझते हैं, मान लीजिए आप की जमीन की कीमत 10 लाख रुपए है तो ऐसे में आप को बैंक से 7 से 8 लाख रुपए का लोन आसानी से मिल सकता है.
Loan Amount | शहरी इलाके में 80 से 90% तक |
Loan Amount | ग्रामीण इलाके में 60 से 70% तक |
जमीन पर लोन कौन कौन सी बैंक देती है (Bank List for Land Loan)
आजकल कई सारे बैंक मार्केट में मौजूद है जो कि आपको जमीन पर लोन देने की सुविधा देती है यहां पर हमने भारत में मौजूद उन सभी बैंकों के नाम दिए हैं जिन से आसान लोन प्रक्रिया से जमीन पर लोन लिया जा सकता है, इन बैंकों के नाम इस प्रकार है:
Sr no. | Bank Name |
1 | Punjab and Sind Bank |
2 | Indian Bank |
3 | Indusind Bank |
4 | Indian Overseas Bank |
5 | Allahabad Bank |
6 | Axis Bank |
7 | Bandhan Bank |
8 | Canara Bank |
9 | Bank of Baroda |
10 | Central Bank of India |
11 | UCO Bank |
12 | IDBI Bank |
13 | SBI Bank |
14 | Union Bank of India |
15 | Punjab National Bank |
16 | HDFC Bank |
17 | YES Bank |
दोस्तों इन सभी प्रमुख बैंकों के द्वारा आप अपनी जमीन पर 2 लाख से लेकर 2 करोड़ तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. इन बैंकों से जमीन पर लोन कम इंटरेस्ट रेट पर मिल जाता है, इसके अलावा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना के अंतर्गत भी आप जमीन पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.
जमीन पर लोन कैसे ले? (Jamin Par Loan Kaise Le )
- सबसे पहले आपको जमीन से लोन लेने के लिए आपके जिस बैंक में खाता है उस बैंक में जाकर इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी पूँछ लेना है जैसे – जमीन से कितना लोन मिलता है एवं कितना ब्याज लगता है और क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है इन सभी के बारे में अच्छे से पूँछ लेना है।
- इसके बैंक से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना है फिर फॉर्म में पूँछे गए सभी जानकारी को बिना काट छाट किये साफ साफ भरना है।
- फॉर्म को भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज एवं फॉर्म को एक साथ संलग्न कर लेना है।
- इसके बाद फॉर्म को बैंक के अधिकारी के पास जमा कर देना है।
- इसके बाद आपके फॉर्म की बैंक के अधिकारियो द्वारा सत्यापन करने के बाद आपके खाता में लोन की राशि ट्रांसफर कर दिया जायेगा जिसे आप कभी भी निकाल सकते है।
- इस प्रकार आप जमीन से लोन प्राप्त कर सकते है।
Conclusion:
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको Jamin Par Loan Kaise Le 2024 इसके बारे में दी गई जानकारी बिल्कुल सही होगी। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं। दोस्तों अगर आपको यह पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आगे जरूर शेयर करें।
ये भी पढ़ें-